Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon ने प्राइम डे सेल की टॉप डील्स का किया खुलासा, iPhone से लेकर जानें क्या-क्या मिलेगा सस्ते में

    अमेजन प्राइम डे 2025 सेल 12 जुलाई से शुरू हो रही है जो प्राइम मेंबर्स के लिए खास है। इस सेल में स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स मिलेंगी जिनमें नए लॉन्च होने वाले Samsung Galaxy M36 5G हॉनर X9c 5G जैसे फ़ोन शामिल हैं। पुराने फ्लैगशिप फोन्स जैसे Samsung Galaxy S24 Ultra 5G और iPhone 15 पर भी भारी डिस्काउंट मिलेगा।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Wed, 02 Jul 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Amazon ने प्राइम डे सेल की टॉप डील्स का किया खुलासा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन ने हाल ही में अपनी Prime Day 2025 सेल की घोषणा की थी जिसके बाद अब कंपनी ने सेल के कुछ खास ऑफर्स को टीज किया है। यह सेल 12 जुलाई से शुरू होने जा रही जिसे खास Prime मेंबर्स के लिए शुरू किया जा रहा है। सेल में कई शानदार डील्स देखने को मिलेंगी। चाहे आप कोई गैजेट अपग्रेड करने की सोच रहे हों या नया डिवाइस किसी को गिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहे हों, Prime Day सेल आपके लिए शॉपिंग का बेस्ट टाइम हो सकता है। चलिए जानें सेल में क्या क्या रहेगा खास...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Prime Day सेल टॉप डील्स

    अमेजन की Prime Day 2025 सेल में सबसे तगड़ी डील्स स्मार्टफोन्स पर देखने को मिलने वाली हैं। इस साल की सेल में कई नए स्मार्टफोन भी लॉन्च होने की उम्मीद है, जिन्हें प्राइम मेंबर सबसे पहले खरीद पाएंगे। इस लिस्ट में Samsung Galaxy M36 5G, हॉनर X9c 5G, OPPO Reno14 Series, लावा स्टॉर्म लाइट 5G, OnePlus Nord 5, OnePlus Nord CE5, iQOO Z10 Lite 5G, realme Narzo 80 Lite 5G और iQOO 13 जैसे कई शानदार स्मार्टफोन शामिल हैं।

    पुराने फ्लैगशिप फोन्स पर डिस्काउंट

    इतना ही नहीं इस सेल में सैमसंग का Galaxy S24 Ultra 5G, iPhone 15, OnePlus 13s और iQOO Neo 10R भी काफी कम कीमत में मिलने वाला है। खरीदार स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 परसेंट तक की छूट ले पाएंगे। इसके अलावा कुछ फोन्स पर तो 60 हजार रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर, इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 24 महीने तक के नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिलेंगे।

    डील को और भी जबरदस्त बनाने के लिए ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म एक्स्ट्रा बैंक ऑफर दे सकता है। प्राइम मेंबर्स ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड या इन बैंक्स के कार्ड पर EMI ऑप्शन के साथ 10 परसेंट तक की छूट ले सकते हैं।

    इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी डिस्काउंट

    सेल में स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी कई बड़े ऑफर्स देखने को मिल सकते हैं, जिसमें हेडफोन, वियरेबल्स, स्पीकर और स्मार्ट डिवाइस सहित कई गैजेट और एक्सेसरीज शामिल होंगे। कुछ डिवाइस पर तो 80 परसेंट तक की छूट देखने को मिल सकती है। सेल में कैमरा भी डिस्काउंट पर मिलेंगे जिसमें Sony, DJI, GoPro और Insta360 जैसे शीर्ष ब्रांड 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Amazon Prime Day 2025 सेल इस दिन से होगी शुरू, Smartphone, लैपटॉप समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा बंपर Discount