Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Prime Day Sale 2021: 4K स्मार्ट TV, AC से लेकर फ्रिज तक, होम अप्लायंस पर मिल रही है भारी छूट

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Jul 2021 06:38 AM (IST)

    Amazon India Prime Day Sale 2021 भारत में अपनी एनुअल प्राइम डे 2021 बिक्री की पेशकश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिसके दौरान अमेज़न इंडिया टीवी और ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon India Prime Day Sale 2021: भारत में अपनी एनुअल प्राइम डे 2021 बिक्री की पेशकश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Amazon Prime Day 2021 सेल 26 जुलाई को सुबह 12 बजे शुरू होगी और यह 27 जुलाई को रात 11:59 बजे तक चलेगी। जिसके दौरान, अमेज़न इंडिया टीवी और होम अप्लायंस की खरीद पर 65% तक की छूट ऑफर कर रही है। कंपनी चुनिंदा डिवाइसेज की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप अपने घर में नए होम अप्लायंस खरीदने या मौजूदा डिवाइस को बदलने की योजना बना रहे हैं, तो यहां आपके लिए 4K टीवी, स्मार्ट टीवी, एसी, रेफ्रिजरेटर से लेकर डिशवॉशर तक के टॉप आफर्स को चेक कर सकते हैं:

    अपनी अपकमिंग सेल के दौरान, अमेज़न इंडिया AC भारी छूट दे रहा है | जिसमें प्रोडक्ट की शुरूआत 16,999 रुपये से शुरू होती है। 1-टन एसी की कीमत 16,999 रुपये, 1.5 टन वाले एसी की कीमत 25,990 रुपये और 2-टन वाले एसी पर 30% की छूट मिलेगी।

    इसी तरह कंपनी रेफ्रिजरेटर्स की खरीद पर भी अच्छा डिस्काउंट ऑफर करेगी। यह 22,290 रुपये से शुरू होने वाले कन्वर्टेबल रेफ्रिजरेटर, 13,690 रुपये से शुरू होने वाले energy-efficient रेफ्रिजरेटर और 12,499 रुपये से शुरू होने वाले high-capacity वाले रेफ्रिजरेटर की पेशकश करेगा।

    अमेज़न इंडिया सेल के दौरान, फैबर 12 प्लेस सेटिंग्स डिशवॉशर, जिसकी कीमत ई-रिटेल प्लेटफॉर्म पर 39,990 रुपये है, वे कम कीमत पर उपलब्ध होगा। इसी तरह, LG 14 प्लेस सेटिंग्स वाई-फाई डिशवॉशर जिसकी कीमत 64,990 रुपये है, अमेज़न इंडिया पर छूट पर उपलब्ध होगा। कंपनी Bosch और Voltas की खरीद पर भी छूट दे रही है।

    अमेज़न इंडिया के मुताबिक, HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन के माध्यम से की गई खरीदारी पर 10% की इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, ई-रिटेल दिग्गज ने कहा कि 18-24 वर्षीय ग्राहक भी प्राइम मेंबरशिप पर यूथ ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और योजनाओं के दो Choices of Plan के माध्यम से 50% की छूट प्राप्त कर सकते हैं। Amazon Prime मेंबर्स अपने Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से प्राइम डे की खरीदारी पर असीमित 5% रिवॉर्ड पॉइंट का भी आनंद ले सकते हैं।