Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon ने भारत में शुरू की फूड सर्विस, Zomato और Swiggy को मिलेगी टक्कर

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Fri, 22 May 2020 08:26 AM (IST)

    ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने Zomato और Swiggy को टक्कर देने के लिए अब भारत में अपनी फूड सर्विस की शुरू कर दी है और अब आप यहां से भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं (फोटो साभार Amazon)

    Amazon ने भारत में शुरू की फूड सर्विस, Zomato और Swiggy को मिलेगी टक्कर

    नई दिल्ली, आईएएनएस। यूएस की दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon भारतीय यूजर्स के बीच भी एक विश्वसनीय जगह बना चुकी है। वहीं अब कंपनी ने शॉपिंग के अलावा फूड डिलीवरी की सर्विस भारत में शुरू की है। यह सर्विस पहले से स्थापित Zomato और Swiggy जैसे लोकप्रिय कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी। फिलहाल Amazon ने अपनी फूड डिलीवरी सर्विस को बेंगलुरू में शुरू किया है। लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में यह देश के अन्य शहरों में अपनी फूड सर्विस शुरू करेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon का दावा है कि जिन रेस्टोरेंट के साथ साझेदारी की गई है वहां साफ-सफाई का खासा इंतजाम है। साथ ही Amazon ने लोगो को स्वच्छ भोजन का भरोसा दिलाने के लिए अपनी मालिकाना स्वच्छता सर्टिफिकेशन बार को भी पेश किया है। जो कोरोना वायरस की वजह से अभी काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस म​हामारी के कारण लोग ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने से बच रहे हैं। कंपनी का कहना है कि संक्रमण को देखते हुए और लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए वह हाईजीन को लेकर हाई स्टैंडर्ड रूल को फॉलो कर रही है।

    Amazon के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि 'हमने ग्राहकों की प्रतिक्रिया जानने के बाद इस सर्विस को शुरू किया है। ग्राहक हमें कुछ समय से बता रहे हैं कि वे अन्य सभी आवश्यक चीजों की खरीदारी के अलावा Amazon पर खाना भी ऑर्डर करना चाहेंगे।' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'यह वर्तमान समय में यह जरूरी भी है क्योंकि इस समय लोग घर में सुरक्षित रहते हुए काम करना चाहते हैं और हम स्थानीय व्यवसायों की मदद करना चाहते हैं, विशेषकर ऐसे रेस्टोरेंट जो लॉकडाउन के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।'

    वैसे बता दें कि Amazon अभी पूरे बंगलुरू में अपनी फूड सर्विस उपलब्ध नहीं करा है। इसके लिए कंपनी ने कुछ एरिया सिलेक्ट किया है। इसमें फिलहाल चार पिन कोड में उपलब्ध है जहां कंपनी फूड डिलीवरी करेगी। इन पिन कोड में 560048, 560037, 560066 और 560103 शामिल हैं।