Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Great Summer Sale में इन 5 स्मार्टफोन्स पर मिल सकता है बड़ा डिस्काउंट! देखें पूरी लिस्ट

    Amazon पर जल्द ही Great Summer Sale शुरू होने जा रही है जिसमें स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट देखने को मिल सकता है। सेल के दौरान सैमसंग का Galaxy S24 Ultra iPhone 15 iQoo Neo 10R OnePlus 13R और सैमसंग का गैलेक्सी M35 5G काफी सस्ते में मिल सकता है। इन सभी फोन्स पर खास बैंक ऑफर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 29 Apr 2025 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    Amazon Great Summer Sale में इन 5 स्मार्टफोन्स पर मिल सकता है बड़ा डिस्काउंट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon और फ्लिपकार्ट दोनों ही बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 1 मई से सेल शुरू होने जा रही है जिसमें कई स्मार्टफोन्स और होम प्रोडक्ट्स पर बड़ा डिस्काउंट देखने को मिल सकता है। वहीं, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने पहले ही कुछ टॉप मोबाइल डील्स से पर्दा उठा दिया है, जिन्हें आप सेल के दौरान सस्ते में खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, इस लिस्ट में सैमसंग का Galaxy S24 Ultra और iPhone 15, iQoo Neo 10R, OnePlus 13R भी शामिल है। इन सभी फोन्स पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का देखने को मिलेगा। अगर आप काफी टाइम से अपने पुराने फोन को अपग्रेड करने की सोच रहे थे, तो इन टॉप 5 स्मार्टफोन डील्स को पहले ही जान लें। ताकि सेल के दौरान आप फटाफट अपना ऑर्डर प्लेस कर सकें। चलिए इन डील्स पर एक नजर डालते हैं...

    Amazon Summer Sale की टॉप 5 स्मार्टफोन डील्स

    • Apple iPhone 15

    शुरुआत आईफोन के साथ करते हैं, अगर आप Apple फैन हैं या iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन सेल में iPhone 15 पर शानदार डिस्काउंट देगा। यह Amazon पर सिर्फ 57,749 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है। डिवाइस में 6.1 इंच का डिस्प्ले, एप्पल A16 बायोनिक चिपसेट और 48MP का मेन कैमरा मिलता है।

    • Samsung Galaxy S24 Ultra 5G

    लिस्ट का दूसरा फोन सैमसंग Galaxy S24 Ultra 5G है जो Amazon सेल के दौरान 84,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यही नहीं HDFC क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 10% का बैंक डिस्काउंट भी मिल सकता है। अगर आप फ्लैगशिप फोन खरीदने की सोच रहे थे तो ये सबसे बेस्ट डील हो सकती है।  

    • OnePlus 13R

    इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ OnePlus 13R भी सेल में काफी सस्ता मिल सकता है। सेल के दौरान फोन 39,999 रुपये में बिकेगा। इसके अलावा आप फोन के साथ 3,999 रुपये की कीमत वाले OnePlus Buds 3 भी फ्री में ले सकते हैं।

    • सैमसंग गैलेक्सी M35 5G

    सैमसंग का गैलेक्सी M35 5G भी इस सेल में डिस्काउंट के साथ मिल सकता है जो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सैमसंग फोन्स में से एक है। सेल आप इस फोन को सिर्फ 13,999 रुपये खरीद पाएंगे। डिवाइस 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है।  

    • iQOO Neo 10R 5G

    लिस्ट का आखिरी फोन iQoo Neo 10R 5G है जो एक पॉकेट-फ्रेंडली ऑप्शन हो सकता है। फोन पर कुल 4,250 रुपये तक की छूट मिल सकती है जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 13,249 रुपये हो जाएगी। डिवाइस 6,400mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जर ऑफर कर रहा है। 

    यह भी पढ़ें: Flipkart पर 1 मई से शुरू होगी बड़ी सेल, iPhone से लेकर इन होम प्रोडक्ट्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट!