Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon की ग्रेट समर सेल बस कुछ देर में होगी शुरू, 80 प्रतिशत तक मिलेगी छूट; ऐसे मिलेगा अर्ली एक्सेस

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 07:34 PM (IST)

    Amazon Great Summer Sale 2025 1 मई को मिडनाइट से Prime मेंबर्स के लिए शुरू होगी। वहीं दोपहर 12 बजे से सभी कस्टमर्स डील्स को एक्सेस कर सकेंगे। ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स फैशन और होम डेकोर पर 80% तक छूट मिलेगी। HDFC कार्ड पर ग्राहक 10% इंस्टैंट डिस्काउंट नो-कॉस्ट EMI और कूपन डिस्काउंट्स का भी फायदा उठा सकेंगे। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Amazon ग्रेट समर सेल 2025 शुरू होने वाली है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon Great Summer Sale 2025 गुरुवार को मिडनाइट (12 बजे IST) से Amazon Prime मेंबर्स के लिए शुरू होगी। डील्स और डिस्काउंट्स सभी कस्टमर्स के लिए दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होंगे। डिस्काउंट सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम डेकोर, और किचन एसेंशियल्स जैसी अलग-अलग कैटेगरीज के प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। Amazon ने HDFC Bank के साझेदारी की है, जिससे क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर एडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा, इंटरेस्टेड बायर्स कूपन-बेस्ड डिस्काउंट्स का फायदा भी उठा सकेंगे ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन ग्रेट समर सेल 2025 कब है?

    Amazon Prime सब्सक्रिप्शन वाले शॉपर्स 1 मई को मिडनाइट (12 बजे IST) से Great Summer Sale 2025 को एक्सेस कर सकेंगे। अगर आपके पास Prime मेंबरशिप नहीं है, तो आपको 12 घंटे इंतजार करना होगा, जब सेल सभी कस्टमर्स के लिए खुलेगी।

    Amazon ने Great Summer Sale 2025 के खत्म होने की तारीख नहीं बताई, लेकिन इसके कुछ दिनों तक चलने की उम्मीद है। हालांकि, अगर आप जानते हैं कि आपको क्या खरीदना है और कीमतें कम हैं, तो स्टॉक खत्म होने से पहले खरीदारी करना बेहतर हो सकता है।

    Amazon Great Summer Sale में अर्ली एक्सेस कैसे पाएं?

    इसके लिए आपके पास Amazon Prime सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। भारत में Amazon Prime की मंथली कीमत 299 रुपये और तीन महीने की कीमत 599 रुपये है। वहीं, ईयरली सब्सक्रिप्शन की कीमत 1,499 रुपये है। नए यूजर्स के लिए 30 दिन का फ्री ट्रायल भी है।

    कस्टमर्स 799 रुपये देकर एक साल के लिए Prime Lite प्लान या 399 रुपये में एक साल के लिए Prime Shopping Edition प्लान खरीद सकते हैं। फ्री शिपिंग के अलावा, Prime मेंबर्स को Prime Video और Prime Music का भी एक्सेस मिलेगा।

    डील्स और ऑफर्स की जानकारी

    ई-कॉमर्स वेबसाइट ने एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के जरिए ऑफर्स टीज करना शुरू कर दिया है। Amazon Great Summer Sale 2025 में स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट और टैबलेट्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट देने की बात कही गई है। इसके अलावा, होम अप्लायंसेज, स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर्स पर 65 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। ट्रैवल बुकिंग्स पर 40 प्रतिशत तक की छूट ग्राहकों को मिलेगी।

    Apple, iQOO, OnePlus, Samsung, Realme, और Xiaomi के मोबाइल फोन्स और एक्सेसरीज कम कीमतों पर उपलब्ध होंगे। Samsung Galaxy S24 Ultra, iPhone 15, और OnePlus 13R जैसे हैंडसेट्स पहले से ही डिस्काउंट के साथ लिस्टेड हैं। Galaxy A 55 5G और Galaxy M35 5G भी सेल के दौरान डिस्काउंटेड रेट्स पर उपलब्ध होंगे।

    43-इंच Xiaomi Smart TV A Pro और 55-इंच Sony Bravia 3 Series 4K Ultra HD TV को सेल के दौरान कम कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा। सेल में Amazon डिवाइसेज पर भी ऑफर्स होंगे।

    Amazon, HDFC कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए खरीदारी पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है। बायर्स नो-कॉस्ट EMI ऑफर्स और Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड खरीदारी पर भी ऑफर्स पा सकेंगे। इसके अलावा, एक्सचेंज डिस्काउंट्स और कूपन डिस्काउंट्स भी ग्राहकों को मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें: Vivo के 200MP कैमरा वाले फोन पर 14 हजार का डिस्काउंट, Amazon दे रहा है गजब की Deal!