6000 mAh बैटरी और 50MP कैमरा, सैमसंग के 5G स्मार्टफोन पर तगड़ी डील, अमेजन दे रहा मौका
अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। फोन पर 1000 रुपये का बैंक ऑफर दिया जा रहा है। जिससे इसकी प्रभावी कीमत काफी कम हो जाती है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें बड़ी डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल लाइव हो चुकी है। सेल में तमाम कैटेगरीज के प्रोडक्ट पर अच्छे-खासे डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। यह सेल उन लोगों के लिए बेस्ट मौका साबित हो सकती है, जिन्हें कम बजट में 5G स्मार्टफोन खरीदना है।
Amazon पर सैमसंग के Galaxy M35 5G को डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसमें कीमत के लिहाज से स्पेसिफिकेशन भी शानदार ऑफर किए गए हैं। यहां फोन की खूबियों और ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं।
सेल में मिल रहा 5G स्मार्टफोन
Samsung Galaxy M35 5G को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर डिस्काउंट के साथ अपना बनाया जा सकता है। 5G फोन पर मिल रहे ऑफर्स के बाद इसकी प्रभावी कीमत 14,000 रुपये से भी कम रह जाती है। इसे 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन इस पर SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही कुछ और एक्स्ट्रा बेनिफिट भी इस पर मिल रहे हैं।
Samsung Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी M35 5G में 6.6 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स की है। फोन में बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी दिया गया है।
परफॉर्मेंस और ओएस
परफॉर्मेंस के लिहाज से देखें तो इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। Exynos 1380 में 2.4GHz पर क्लॉक किए गए चार परफॉरमेंस कोर और 2.0GHz पर क्लॉक किए गए चार एफिशिएंसी कोर हैं। इसके अलावा यह फोन Android 14 बेस्ड OneUI 6.1 OS पर चलता है।
यह भी पढ़ें- Oppo के इन स्मार्टफोन को मिला ColorOS 15 अपडेट, AI फीचर्स के साथ परफॉर्मेंस भी हुआ बेहतर
बैटरी और कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी M35 5G में ट्रिपल रियर-कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 8MP का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का सेल्फी शूटर है। सैमसंग गैलेक्सी M35 5G में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्जिंग में एक दिन चल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।