मात्र ₹329 में मिल रही Amazon Prime मेंबरशिप, ऑफर सीमित समय के लिए
Great Indian sale में अलग-अलग कैटेगरीज पर डिस्काउंट के अलावा कंपनी Amazon Prime मेंबरशिप पर भी डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर Great Indian Sale का आयोजन किया गया है। यह सेल 19 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान स्मार्टफोन्स पर 40 फीसद तक का डिस्काउंट, Amazon डिवाइसेज पर 45 फीसद तक का डिस्काउंट और स्मार्ट टीवी समेत अन्य प्रोडक्टस पर 60 फीसद तक का ऑफ दिया जाएगा। अलग-अलग कैटेगरीज पर डिस्काउंट के अलावा कंपनी Amazon Prime मेंबरशिप पर भी डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है।
Prime मेंबरशिप के प्लान्स की डिटेल: Amazon India, Prime मेंबरशिप के लिए फिलहाल दो ऑफर्स उपलब्ध करा रही है। पहला प्लान वार्षिक है जिसकी कीमत 999 रुपये है। वहीं, दूसरा प्लान मासिक है जिसकी कीमत 129 रुपये है। ये प्लान्स समय सीमा खत्म होने के बाद अपने आपकी रिन्यू हो जाते हैं। इन दो प्लान्स के अलावा फिलहाल और कोई प्लान नहीं है जो 1 महीने से ज्यादा या 1 वर्ष से कम का हो।
डिस्काउंट कीमत पर प्लान उपलब्ध: यह तीन महीने का प्लान है। अगर यूजर्स तीन महीने तक लगातार मासिक प्लान लेते हैं तो उन्हें इसकी कुछ कीमत 387 रुपये की पड़ती है। लेकिन अब Amazon India इसे डिस्काउंटेड प्राइस में उपलब्ध करा रही है। Great Indian Sale के दौरान यूजर्स तीन महीने की Prime मेंबरशिप को 329 रुपये में ले सकते हैं। हालांकि, कंपनी की वेबसाइट इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि यह वन टाइम ऑफर है या फिर यह कोई नया प्लान है।
Amazon Prime मेंबरशिप के फायदे: यह मेंबरशिप लेने से यूजर्स को अनलिमिटेड फास्ट और फ्री डिलीवरी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही प्राइम वीडियोज और म्यूजिक का एक्सेस भी दिया जाएगा। इसके अलावा वेबसाइट पर कोई भी सेल शुरू होने से पहले उसका एक्सक्लूसिव एक्सेस भी दिया जाएगा। 5 फीसद के अनलिमिटेड रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। Kindle E-reader पर प्राइम ई-रीडिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। टॉप डील्स और कूपन्स का एक्सक्लूसिव एक्सेस भी दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।