Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Great Indian Festival Sale: Samsung देने जा रही है इन स्मार्टफोन पर भारी भरकम डिस्काउंट,जानिये कीमतें

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 07:35 PM (IST)

    Amazon Great Indian Festival सेल यूं तो 23 सितंबर से शुरू होगी लेकिन प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल 22 सितंबर से ही शुरू हो जाएगी। सेल शुरू होने से पहले सैमसंग ने अपने फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। जानिए इनके बारे में।

    Hero Image
    Samsung Galaxy S20 FE photo credit- Samsung India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान Samsung अपने स्मार्टफोन पर बड़े बड़े ऑफ़र देने जा रही है। यह सेल तो 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है। लेकिन कंपनी ने सेल के शुरू होने से पहले ही अपने स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफ़र की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि कंपनी Flipkart Big Billion Days सेल में स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफ़र का ऐलान भी पहले कर चुकी है। अमेज़न की सेल के दौरान सैमसंग अपने जिन स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट दे रही है हम सिर्फ उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं। इन फोन की बताई गई कीमतों में बैंक ऑफ़र भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन से हैं वो स्मार्टफोन?

    • Samsung Galaxy S20 FE 5G- सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन 5जी की कीमत इस सेल में 26,999 रुपये रखी है। यहाँ ये भी बता दें कि इस फोन की MRP 74,999 रुपये है जिसके कारण इस सेल का यह एक बड़ा आकर्षण बनेगा। Galaxy S20 FE 5G में 6।5 इंच Super AMOLED Infinity-O डिस्प्ले मिलता है, फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।
    • Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22 Ultra- Galaxy S22 इस सेल में 52,999 रुपये की कीमत में और Galaxy S22 Ultra 91,999 रुपये की कीमत में मिलेगा। लेकिन Galaxy S22 Ultra को खरीदने वाले ग्राहक 2,999 रुपये की कीमत में Galaxy Watch4 भी खरीद सकते हैं। Galaxy S 22 सीरीज में Snapdragon 8 Gen 1 processor मिलता है।
    • सैमसंग ने सेल के दौरान अपनी M सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतों का भी ऐलान कर दिया है। इनमें ग्राहक Galaxy M13 को 8,499 रुपये, Galaxy M33 5G को 11,999 रुपये , Galaxy M53 5G को 19,999 रुपये और Galaxy M32 Prime Edition को 10,349 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

    Amazon Great Indian Festival सेल वैसे तो 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है लेकिन Amazon के Prime मेंबर्स के लिए यह सेल 22 सितंबर से ही शुरू हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें - Flipkart Big Billion Days Sale: Samsung के इन स्मार्टफोन पर मिलेगा सेल में बंपर डिस्काउंट, जानिये सभी के नाम

    Flipkart Big Billion Days Sale वापस आ रही है, जानिये कब से शुरू होगी और क्या ऑफर्स मिलेंगे