Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का दूसरा दिन, जानें 10 Best Deals के बारे में

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 25 Oct 2018 03:00 PM (IST)

    यहां हम आपको अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में मिल रही टॉप 10 डील्स की जानकारी दे रहे हैं

    अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का दूसरा दिन, जानें 10 Best Deals के बारे में

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की दूसरे एडिशन में सैमसंग, वनप्लस, नोकिया फोन्स समेत कई अन्य प्रोडक्टस और स्मार्टफोन्स पर आकर्षक और शानदार डील्स दी जा रही हैं। इसके तहत प्रोडक्टस को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। वैसे तो अमेजन अपनी फेस्टिव सेल के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस, गैजेट्स, एसेसरीज, अप्लायंसेज आदि पर डिस्काउंट उपलब्ध करा रहा है। लेकिन यहां हम आपको सेल में मिल रही टॉप 10 डील्स की जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की टॉप 10 डील्स:

    1. Realme 1 स्मार्टफोन को 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 11,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 14,990 रुपये है। इसे 1998 रुपये की प्रति महीने ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा।

    2. Samsung On7 Prime के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये में खरीद जा सकेगा।

    3. TCL 55 इंच 4K LED TV को 43,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह UHD रेजोल्यूशन के साथ आता है।

    4. Bose QC नॉयस कैंसेलेशन हेडोन्स को 12,600 रुपये की न्यूनतम कीमत में उपलब्ध कराया गया है।

    5. Seagate 4TB बैकअप प्लस एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को 66 फीसद के बाद 23,999 रुपये के बजाय 8,099 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    6. JBL C100SI इन-ईयरफोन को 58 फीसद डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा।

    7. Boat Rockerz 510 वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन्स को 54 फीसद डिस्काउंट के साथ 3,990 रुपये के बजाय 1,849 रुपये में खरीद जा सकेगा।

    8. Fujifilm Instax Mini 8 इंस्टैंट फिल्म कैमरा को 46 फीसद डिस्काउंट के साथ 3,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    9. F&D W4 wireless पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर डिस्काउंट के बाद 849 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    10. Sennheiser CX 275 S इन-इयर हेडफोन 44 फीसद डिस्काउंट के बाद 1,399 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    इसके अलावा भी अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इनके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें।

    फ्लिपकार्ट-अमेजन फेस्टिव सेल: Realme 1 और Oppo F9 को 3000 रु से कम में खरीदने का मौका

    https://www.jagran.com/technology/tech-news-how-to-buy-oppo-f9-and-realme-1-at-lowest-price-on-this-festive-season-18569314.html

    फेस्टिव सीजन सेल में Mi A2 को मात्र 1 रुपये में खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

    https://www.jagran.com/technology/tech-news-festive-season-sale-smartphone-at-re-1-discount-on-electronic-products-and-more-deals-18569200.html

    अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल: इन 5 गैजेट्स पर मिल रहा 30000 रुपये तक का डिस्काउंट

    https://www.jagran.com/technology/tech-news-amazon-great-indian-festival-sale-live-top-5-gadgets-you-can-buy-18565225.html