Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Sale: 45 हजार वाला Samsung का टैबलेट मिलेगा 20 हजार से कम में, देखें बाकी डील्स

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:46 PM (IST)

    Amazon Great Indian Festival Sale 2025 की तारीख तय हो गई है। ये सेल 23 सितंबर से शुरू होगी और Prime मेंबर्स को 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा। कंपनी ने लैपटॉप्स और टैबलेट्स पर भारी डिस्काउंट्स टीज़ किए हैं। Samsung Apple और OnePlus जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स के साथ-साथ iPad और Galaxy Tab सीरीज भी बड़ी छूट मिलेगी। SBI कार्ड से पेमेंट पर एडिशनल 10% ऑफ मिलेगा।

    Hero Image
    Amazon की सेल में टैबलेट्स और लैपटॉप्स पर भी बड़ी छूट मिलेगी। Photo- Samsung Galaxy Tab S9 FE.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon Great Indian Festival Sale 2025 कुछ ही हफ्तों दूर है। कंपनी ने हाल ही में इस सेल इवेंट के लिए अपने माइक्रोसाइट को अपडेट किया है और इसकी शुरुआत की तारीख बता दी है, जो सितंबर के आखिरी हफ्ते में रखी गई है। ई-कॉमर्स दिग्गज ने पहले ही Samsung, Apple और OnePlus जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन डील्स टीज किए थे। अब प्लेटफॉर्म ने लैपटॉप्स और टैबलेट्स की डील्स भी दिखानी शुरू कर दी हैं, जो शुरुआत में Amazon Prime मेंबर्स के लिए उपलब्ध होंगी और बाद में सभी कस्टमर्स के लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैबलेट्स में मिलेंगे ये ऑफर्स

    Amazon Great Indian Festival Sale 2025 के दौरान कस्टमर्स को लैपटॉप्स पर 45% तक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, गेमिंग लैपटॉप्स भी 45% तक छूट पर मिलेगी। वहीं, Xiaomi, Samsung और Apple जैसे ब्रांड्स के टैबलेट्स 70% तक डिस्काउंट पर खरीदे जा सकेंगे।

    Amazon Great Indian Festival Sale 2025 माइक्रोसाइट के मुताबिक, Samsung Galaxy Tab S9 FE 20,000 रुपये से कम में मिलेगा, जबकि इसकी असली कीमत 44,999 रुपये है। इसी तरह, Galaxy Tab S9 को 40,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा, जबकि इसकी लिस्ट प्राइस 81,900 रुपये है। जो लोग iPad खरीदना चाहते हैं, उनके लिए इस सेल में M3-पावर्ड iPad 50,000 रुपये से कम में मिलेगा, जिसकी लिस्ट प्राइस 59,900 रुपये है।

    कंपनी ने ये भी टीज किया है कि Asus का लैपटॉप Nvidia GeForce RTX 3050 GPU के साथ अगर बैंक ऑफर लगाया जाए 60,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा। वहीं, HP 15 Intel i5 13th Gen प्रोसेसर के साथ 50,000 रुपये से कम में मिलेगा। Acer, Lenovo और MSI जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप्स भी इस सेल में खरीदे जा सकेंगे।

    एक और लैपटॉप Dell Inspiron 13th Gen Intel प्रोसेसर के साथ डिस्काउंटेड प्राइस पर मिलेगा। Amazon वेबसाइट पर ये भी दिखाया गया है कि Asus VivoBook सीरीज़ का एक मॉडल 80,000 रुपये से कम में मिलेगा। साथ ही, Lenovo IdeaPad Intel 13th Gen प्रोसेसर के साथ 60,000 रुपये से कम में मिलेगा।

    ई-कॉमर्स कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 सभी कस्टमर्स के लिए 23 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि, Prime मेंबर्स को हमेशा की तरह 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

    बायर्स स्मार्टफोन्स पर भी डील्स का लाभ ले सकेंगे। इस सेल में 'अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन्स' जैसे Samsung Galaxy S24 Ultra, Samsung Galaxy Z Fold 6, OnePlus 13s, OnePlus 13 और iQOO 13 5G डिस्काउंट पर मिलेंगे। इसके अलावा, iPhone 15, OnePlus 13R, iQOO Neo 10, Vivo V60 और Oppo Reno 14 भी बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध होंगे।

    यह भी पढ़ें: करोड़ों Android स्मार्टफोन्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट, हैकर्स कर सकते हैं अटैक; तुरंत फोन करें अपडेट

    comedy show banner
    comedy show banner