Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Great Indian Festival 2024 सेल के दौरान 53000 रुपये में मिलेगा Apple MacBook M1, ऑफर डिटेल्स

    Updated: Mon, 23 Sep 2024 09:00 PM (IST)

    अमेजन इंडिया पर 27 सितंबर से एनुअल फेस्टिव सेल Amazon Great Indian Festival 2024 शुरू होने वाली है। अमेजन पर चलने वाली इस सेल के दौरान स्मार्टफोन लैपटॉप और दूसरे प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2024 के दौरान Apple MacBook Air (M1 2020) लैपटॉप को मात्र 53000 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    अमेजन सेल पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिलेंगे लैपटॉप

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon Great Indian Festival 2024 सेल 27 सितंबर से शुरू होने वाली है। अमेजन पर शुरू होने वाली फेस्टिव सेल के दौरान Apple के लैपटॉप सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान MacBook Air (M1, 2020) को मात्र 53,000 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह लैपटॉप Apple के M1 SoC के साथ आता है, जो 8-कोर CPU और 7-कोर GPU के साथ आता है। अमेजन सेल के दौरान लैपटॉप पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple MacBook Air (M1, 2020) ऑफर डिटेल्स

    MacBook Air (M1, 2020) को भारत में 92,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, बाद में कीमत में बढ़ाकर 99,900 रुपये कर दी गई थी। हालांकि, अब अमेजन पर आने वाली फेस्टिवल सेल के दौरान एपल के लैपटॉप को डिस्काउंट ऑफर के साथ 55,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    इसके साथ ही बैंक डिस्काउंट के साथ ग्राहक इस पर 3000 का एडिशनल डिस्काउंट भी ले सकते हैं। इस तरह MacBook Air (M1, 2020) को 52,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट और बैंक बेनिफिट के साथ-साथ अमेजन पर एक्सचेंज ऑफर का भी बेनिफिट लिया जा सकता है।

    MacBook Air (M1, 2020) की खूबियां

    MacBook Air (M1, 2020) में 13.3-इंच का LED- बैकलिट IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560x1600 पिक्सल और मैक्सिम ब्राइटनेस 400 निट्स है। साल 2020 में लॉन्च हुआ यह मैकबुक Apple M1 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें 8-कोर CPU और 7-कोर GPU के साथ 8GB की रैम और 256GB SSD स्टोरेज दी गई है।

    यह भी पढ़ें: Amazon-Flipkart की फेस्टिव सेल में लालच बुरा फंसा देगा आपको, खरीदारी के वक्त बरतें सावधानी

    MacBook Air (M1, 2020) में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट मिलते हैं, जो चार्जिंग, डिस्प्ले पोर्ट और डेटा ट्रांसफर सपोर्ट करते हैं। एपल का यह लैपटॉप Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही इसें 720p FaceTime HD कैमरा दिया गया है। कनेक्विटी के लिए Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.0 दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: 25 सितंबर को होगा फेसबुक का सबसे बड़ा इवेंट Meta Connect 2024, लॉन्च होंगे Quest 3S VR और Orion AR Glasses