Amazon Echo Show 5 (3rd Gen) हुआ भारत में लॉन्च, इन-बिल्ट कैमरा और Alexa से है लैस
Amazon ने भारत में नया Echo Show 5 (3rd Gen) लॉन्च किया है जिसमें 5.5-इंच की स्क्रीन Alexa वॉयस असिस्टेंट और AZ2 Neural Edge प्रोसेसर दिया गया है। इसमें स्मार्ट होम कंट्रोल वीडियो कॉलिंग और म्यूजिक स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं हैं।ये चारकोल और क्लाउड ब्लू कलर में Flipkart Reliance Digital और दूसरे स्टोर्स पर उपलब्ध है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon ने भारत में मंगलवार, 29 जुलाई को थर्ड-जनरेशन Echo Show 5 को लॉन्च किया गया। इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन, इनबिल्ट कैमरा और Alexa वॉयस असिस्टेंट दिया गया है। ये डिवाइस AZ2 Neural Edge प्रोसेसर पर काम करता है। नया मॉडल 2021 में आए Echo Show 5 (2nd Gen) का सक्सेसर है। ये दो कलर ऑप्शन्स में आता है और इसमें 1.7 इंच का रियर-फेसिंग स्पीकर भी दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स Alexa की मदद से कंपैटिबल स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं।
Echo Show 5 (3rd Gen) की भारत में कीमत
Amazon फिलहाल Echo Show 5 (3rd Gen) को लॉन्च ऑफर के तहत 10,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि ये डिस्काउंट कितने समय तक रहेगा। ये डिवाइस Flipkart, Reliance Digital, Croma और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे चारकोल और क्लाउड ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।
Echo Show 5 (3rd Gen) के स्पेसिफिकेशन्स
नया Echo Show 5 (3rd Gen) 960x480 पिक्सल रेजोल्यूशन वाले 5.5-इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें राउंडेड एज और इनफिनिटी कवर ग्लास है। टच स्क्रीन के जरिए यूजर्स मौसम की जानकारी देख सकते हैं, स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल कर सकते हैं और सिक्योरिटी कैमरा फीड्स भी डायरेक्ट स्क्रीन पर देख सकते हैं। इसके अलावा, इसमें Amazon Prime Video से वीडियो स्ट्रीमिंग और ब्राउजर के जरिए दूसरी वेबसाइट्स एक्सेस करने का भी ऑप्शन मिलता है।
इसमें 2 मेगापिक्सल का इनबिल्ट कैमरा दिया गया है, जिससे यूजर Drop In फीचर के जरिए घर की निगरानी कर सकते हैं। इसे कंपैटिबल सिक्योरिटी कैमरा और वीडियो डोरबेल से पेयर किया जा सकता है। साथ ही इसमें वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी है।
ऑडियो के लिए Echo Show 5 (3rd Gen) में 1.7 इंच का रियर-फेसिंग स्पीकर दिया गया है। इसके जरिए यूज़र्स Amazon Music, Apple Music, Spotify, JioSaavn और Audible जैसे प्लेटफॉर्म्स से म्यूजिक प्ले कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये प्रीवियस जनरेशन के मुकाबले बेहतर बेस और क्लियर साउंड देता है।
AZ2 Neural Edge प्रोसेसर से लैस ये डिवाइस Alexa वॉयस कंट्रोल के जरिए हैंड्स-फ्री ऑपरेशन देता है। यूजर्स Alexa से अपना कैलेंडर दिखाने, टाइमर सेट करने, रिमाइंडर लगाने और शॉपिंग या टू-डू लिस्ट अपडेट करवाने जैसे टास्क करवा सकते हैं। ये Alexa की मदद से स्मार्ट होम डिवाइस जैसे लाइट्स, एसी, पंखा, टीवी, सिक्योरिटी कैमरा और गीजर को वॉयस कमांड या स्क्रीन टच से कंट्रोल करने की सुविधा देता है।
Echo Show 5 (3rd Gen) में इनबिल्ट कैमरा शटर और माइक्रोफोन ऑन/ऑफ बटन भी दिया गया है। Amazon का कहना है कि यूजर्स Alexa ऐप के जरिए अपनी वॉयस रिकॉर्डिंग्स देख और डिलीट भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio का करोड़ों यूजर्स को तोहफा! सिर्फ 400 रुपये में TV बन जाएगा कंप्यूटर, जानें कैसे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।