Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 अगस्त से Amazon बंद कर रहा है अपनी ये फ्री वाली सर्विस, जानें आप पर इसका क्या असर

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:03 PM (IST)

    अमेज़न 20 अगस्त से एंड्रॉइड डिवाइस के लिए अपना ऐपस्टोर बंद कर रहा है। यह फैसला कंपनी ने अपने इकोसिस्टम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया है। 2011 में गूगल प्ले स्टोर को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया यह ऐपस्टोर कभी भी उसकी बराबरी नहीं कर पाया। हालांकि इस सर्विस के बंद होने का असर ज्यादा एंड्रॉइड यूजर्स पर नहीं पड़ेगा।

    Hero Image
    20 अगस्त से Amazon बंद कर रहा है अपनी ये फ्री वाली सर्विस, जानें आप पर इसका क्या असर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कुछ वक्त पहले अमेजन ने घोषणा की थी कि 17 जून, 2025 से भारत में प्राइम वीडियो पर फिल्में और वेब सीरीज देखते टाइम विज्ञापन दिखाई देंगे। वहीं, अब कंपनी ने एक और घोषणा करते हुए बताया है कि वह 20 अगस्त 2025 से अब एंड्रॉइड डिवाइस के लिए अपना ऐपस्टोर बंद करने जा रहा है। इस तरह, एक ऐसी फ्री सर्विस का दी एंड हो जाएगा जो एक दशक से भी ज्यादा समय से चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि शुरुआत से ही लोगों ने इस सर्विस को कुछ ज्यादा पसंद नहीं किया। ज्यादा एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस सर्विस के बंद होने का कोई खास असर नहीं पड़ेगा। बहुत से लोग पहले ही ऐप इनस्टॉल करने के लिए सिर्फ गूगल प्ले स्टोर का ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। अमेजन का ऐपस्टोर बंद होने से फायर टैबलेट या फायर टीवी पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।

    गूगल को टक्कर देने के था प्लान

    बता दें कि अमेजन ने अपने खुद के ऐपस्टोर को 2011 में गूगल प्ले स्टोर को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था। इसमें फ्री ऐप्स, खास डील्स और अमेजन कॉइन्स जैसे कई बेनिफिट्स भी मिलते थे। एक वक्त था जब अमेजन को भी ऐसा लग रहा था कि इस सर्विस से उसे मोबाइल सॉफ्टवेयर में खासकर किंडल फायर टैबलेट के साथ बंडल किए जाने पर इस मार्केट में भी पैर जमाने में मदद मिलेगी।

    कंपनी ने बताई ऐपस्टोर बंद करने की वजह

    हालांकि शुरुआती के कुछ सालों में तो लोगों की थोड़ी बहुत दिलचस्पी दिखाई, लेकिन यह सर्विस कभी भी Google की बराबरी नहीं कर पाई। यहां तक कि डेवलपर्स भी अपने ज्यादातर ऐप को Play Store पर ही पेश करते थे और 2020 के मिड तक, नॉन-Amazon डिवाइस पर अमेजन Appstore लगभग गायब सा हो गया। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने ऐपस्टोर को बंद करने के अपने फैसले पर बताया है कि Android पर Appstore बंद करने का फैसला अपने खुद के Ecosystem पर फोकस करने के लिए लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- AC से टपक रहा है पानी? जानें फिक्स करने का सबसे आसान तरीका, नहीं लगेगा एक भी पैसा!