Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazfit की नई स्मार्टवॉच और स्मार्टबैंड भारत में लॉन्च, एक में नहीं मिलेगी स्क्रीन; इतनी है कीमत

    Amazfit ने भारत में दो नए वियरेबल्स Amazfit Helio Strap और Amazfit Balance 2 लॉन्च किए हैं । Helio Strap कंपनी का पहला स्क्रीन-लेस फिटनेस ट्रैकर है जो 27 स्पोर्ट्स मोड और 10 दिन की बैटरी ऑफर करता है। वहीं Amazfit Balance 2 में 170+ स्पोर्ट्स मोड ब्लूटूथ कॉलिंग AI Zepp Coach और 21 दिन की बैटरी बैकअप है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    Amazfit के दो नए वियरेबल्स भारत में लॉन्च हुए हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazfit Helio Strap और Amazfit Balance 2 इंडिया में लॉन्च हो गए हैं। नए वियरेबल्स BioTracker 6.0 PPG biometric सेंसर के साथ आते हैं, जो हार्ट रेट मॉनिटरिंग करता है और इनमें खास Hyrox Race Mode भी दिया गया है। Helio Strap कंपनी का पहला ऐसा फिटनेस ट्रैकर है जिसमें स्क्रीन नहीं है और ये 27 स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करता है। Amazfit Balance 2 ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट करता है और इसमें 170 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। Helio Strap को एक बार चार्ज करने पर 10 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि Amazfit Balance 2 की बैटरी 21 दिन तक चलने का दावा है। दोनों ही 5ATM वाटर रेजिस्टेंट हैं और Zepp ऐप के साथ कंपैटिबल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazfit Helio Strap और Balance 2 की भारत में कीमत

    Amazfit Balance 2 की कीमत भारत में 24,999 रुपये रखी गई है, जबकि Amazfit Helio Strap की कीमत 8,999 रुपये है। ये वियरेबल्स Black कलर में आएंगे और कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर 28 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

    Amazfit Balance 2 के स्पेसिफिकेसन्स

    Amazfit Balance 2 में 1.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 480×480 रेजोल्यूशन, 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 323ppi पिक्सल डेंसिटी ऑफर करता है। डिस्प्ले पर सफायर ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप्स हैं और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट है, जिससे यूजर्स सीधे अपनी कलाई से कॉल रिसीव और डायल कर सकते हैं। इसमें 2.4GHz Wi-Fi और BLE सपोर्ट भी दिया गया है।

    ये स्मार्टवॉच 170 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स सपोर्ट करती है, जिनमें रनिंग, साइक्लिंग, स्विमिंग, डांस और Hyrox races जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। इसमें 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस दिया गया है। यूजर्स इसे Android और iOS स्मार्टफोन्स के साथ Zepp ऐप से पेयर कर सकते हैं।

    बाकी Amazfit मॉडल्स की तरह, Balance 2 में भी AI-पावर्ड Zepp Coach है, जो पर्सनलाइज्ड वर्कआउट गाइडेंस देता है। इसमें डुअल-बैंड GPS और 6 सैटेलाइट सिस्टम्स का सपोर्ट है जिससे ट्रैकिंग ज्यादा एक्यूरेट रहती है।

    हेल्थ फीचर्स BioTracker 6.0 PPG सेंसर से चलते हैं, जिनमें हार्ट रेट, SpO2, स्लीप मॉनिटरिंग, पीरियड ट्रैकिंग और सेडेंटरी अलर्ट शामिल हैं। स्मार्टवॉच कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, कैलेंडर अलर्ट और ऐप नोटिफिकेशन भी दिखाती है। iOS यूजर्स वॉच से सीधे फोन कैमरा कंट्रोल भी कर सकते हैं।

    Amazfit Balance 2 में 658mAh बैटरी है जो मैग्नेटिक चार्जिंग बेस से चार्ज होती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी सिंगल चार्ज में 21 दिन तक चल सकती है। Accurate GPS Mode में बैटरी 33 घंटे तक चलने का दावा करती है।

    Amazfit Helio Strap के स्पेसिफिकेशन्स

    Amazfit Helio Strap एक अलग अप्रोच लेता है और इसमें डिस्प्ले नहीं है। इसमें BioTracker 6.0 PPG सेंसर है जो 24x7 हेल्थ मॉनिटरिंग करता है, जिसमें पर-सेकंड हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप, स्ट्रेस लेवल्स आदि शामिल हैं। इसमें 27 वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं, जैसे आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, वॉकिंग और खास HYROX Race Mode।

    Helio Strap में 232mAh बैटरी है और कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज पर 10 दिन तक चलेगा। यह Zepp ऐप के साथ कम्पैटिबल है और इसमें ब्लूटूथ 5.2, BLE और 5ATM वाटर रेजिस्टेंस सपोर्ट है।

    यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड से कैसे करें UPI पेमेंट? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस