Alcatel की होने जा रही है भारत में वापसी, जल्द नया फोन होगा लॉन्च; जानें डिटेल
Alcatel भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Alcatel V3 Ultra के साथ वापसी कर रहा है। ये फोन 27 मई को लॉन्च हो सकता है। डिवाइस में स्टाइलस सपोर्ट 108MP कैमरा और 6.8-इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स होंगे। इन फोन्स की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी और पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर इसे भारत में बनाया जाएगा। इसमें डेडिकेटेड डिस्प्ले मोड्स मिलेंगे। आइए जानते हैं डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अल्काटेल भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Alcatel V3 Ultra के साथ दोबारा एंट्री करने जा रहा है। हालांकि सटीक लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई, लेकिन TCL कम्युनिकेशन द्वारा ऑपरेट होने वाले इस ब्रांड ने सोशल मीडिया पर डिवाइस के नए टीजर शेयर किए हैं। Alcatel V3 Ultra में अलग-अलग एक्टिविटीज के लिए डेडिकेटेड डिस्प्ले मोड्स कंफर्म किए गए हैं। नए अल्काटेल स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। साथ ही, एक नई लीक से पता चला है कि Alcatel V3 series मई के आखिरी हफ्ते में लॉन्च होगी।
अल्काटेल इंडिया के फाउंडर और टेक एडवाइजर, माधव शेठ ने X पर कई टीजर पोस्ट किए, जिसमें Alcatel V3 Ultra की डिटेल्स सामने आईं हैं। इसमें रीडिंग, वॉचिंग, स्क्रॉलिंग और कंटेंट क्रिएटिंग जैसे टास्क्स के लिए डेडिकेटेड डिस्प्ले मोड्स होंगे। फोन में स्टाइलस सपोर्ट भी होगा।
नए टीजर में अनअनाउंस्ड Alcatel V3 Ultra का डिजाइन भी दिखाया गया है। इसमें राउंड रियर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन सेंसर हैं। कैमरा आइलैंड में एक फ्लैशलाइट मॉड्यूल भी शामिल है।
इसके अलावा, अल्काटेल ने बताया कि उसने डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सब्सिडियरी, पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर भारत में अल्काटेल स्मार्टफोन्स मैन्युफैक्चर करने के लिए साझेदारी की है।
Alcatel V3 Ultra के लिए सटीक लॉन्च डेट अभी ऑफिशियल नहीं की गई है, लेकिन कंपनी इसे 'कमिंग सून' टैग के साथ टीज कर रही है। अल्काटेल एक कॉन्टेस्ट भी होस्ट कर रहा है, जिसमें यूजर्स से अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट गेस करने को कहा गया है। पार्टिसिपेंट्स को एक्सक्लूसिव अल्काटेल मर्चेंडाइज और लॉन्च इवेंट के पास जीतने का मौका मिलेगा।
Alcatel V3 Series की लॉन्च डेट लीक्ड
इस बीच, 91Mobiles की एक रिपोर्ट में फोन की लॉन्च डेट और टाइम का जिक्र है। पब्लिकेशन द्वारा शेयर किए गए पोस्टर के मुताबिक, Alcatel V3 लाइनअप को भारत में 27 मई को सुबह 11 बजे IST लॉन्च किया जाएगा।
अल्काटेल स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट के मेन प्लेटफॉर्म और फ्लिपकार्ट मिनट्स के जरिए भारत में बिक्री के लिए कंफर्म हो चुके हैं। Alcatel V3 Ultra भारत में तीन साल बाद अल्काटेल का पहला स्मार्टफोन लॉन्च है। रूमर्स के मुताबिक, इसमें 6.8-इंच डिस्प्ले और 5,010mAh बैटरी होगी। ये MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर चल सकता है और 108-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा पैक कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।