Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aiwa की 55 और 65 इंच वाली स्मार्ट टीवी, शुरुआती कीमत 29,999 रुपये

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 07:11 AM (IST)

    आइवा (Aiwa) की तरफ नई स्मार्ट टीवी टीवी सीरीज को पेश किया गया है। इसके तहत करीब 3 नई स्मार्ट टीवी मॉडल को पेश किया गया है। यह सभी स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड 11 और बिल्ड-इन साउंडबार सपोर्ट के साथ आते हैं।

    Hero Image
    Photo Credit - Aiwa Smart TV File Phot

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Aiwa Smart TV Launch: जापानी कंज्यूमर ब्रांड आइवा (Aiwa) ने भारत में अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज Magnifiq लॉन्च की है। स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड 11 और AI Core 4 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आती हैं। इस सीरीज के तहत आइवा कंपनी ने तीन ब्रांड न्यू स्क्रीन साइज वाली स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aiwa स्मार्ट टीवी की कीमत 

    Aiwa स्मार्ट टीवी के 32 इंच से लेकर 43 इंच वाली स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। जो फुलएचडी और अल्ट्रा एचडी सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही 50 इंच स्क्रीन साइज में 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी को पेश किया गया है। 55 इंच वाली स्मार्ट टीवी 4K अल्ट्रा एचडी और 65 इंच वाली स्मार्ट टीवी 4K अल्ट्रा एचडी सपोर्ट के साथ आती हैं। इन स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये है। जबकि इस सीरीज के टॉप वेरिएंट की कीमत 139,990 रुपये है।

    स्पेसिफिकेशन्स 

    Aiwa स्मार्ट टीवी एंपिथियेटर व्यू, ब्लैक रिफ्लेक्ट, डॉल्बी विजन और एटमॉस सपोर्ट के साथ ही एंड्रॉइड 11 सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्ट टीवी में बिल्ड-इन साउंडबार दिया गया है। स्मार्ट टीवी के 55 इंच और 65 इंच मॉडल बेहतर ऑडियो के लिए बिल्ट-इन साउंडबार के साथ आते हैं, यूजर्स को शानदार एक्सपीरिएंस का एहसास कराते हैं।

    अन्य डिटेल 

    Aiwa स्मार्ट टीवी साउंडबार आइवा ऑथेंटिक सिग्नेचर साउंड तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है। यह स्मार्ट टीवी शानदार साउंड आउटपुट के साथ आता है। स्मार्ट टीवी वर्टिकल ऐरे डिस्प्ले, एआई क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1.07 बिलियन कलर्स और 350 एनआईटी ब्राइटनेस के साथ पिक्चर क्वालिटी में आता है। टीवी शानदार ऑडियो-विजुअल एक्सपीरिएंस देता है।

    आइवा टीवी भी ब्लैक रिफ्लेक्ट तकनीक के साथ प्रोटेक्टिव फिल्म के साथ आते हैं, जिसे विशेष रूप से यूजर्स को संभावित हार्मफुल रेडिएशन से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उपयोग की जाने वाली एंटी-ग्लेयर तकनीक, स्क्रीन पर रिफलेक्शन को कम करती है और आंखों की थकान को कम करने में मदद करती है।