Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel: बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से पाएं मुक्ति, इन 3 प्लान में मिलती है साल भर की वैलिडिटी

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 07:32 PM (IST)

    एयरटेल अपने ग्राहकों को कई तरह के प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है। ये प्लान अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं। ताकी हर तरह के ग्राहकों की जरूरत को पूरा किया जा सके। फिलहाल हम यहां आपको कंपनी के 3 ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें एक साल की वैलिडिटी मिलती है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    Hero Image
    Airtel द्वारा पेश किए जाने वाले ये हैं ईयरली प्रीपेड प्लान्स।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान सर्च कर रहे हैं। तो हम आपकी यहां मदद करने जा रहे हैं। हम यहां आपको कंपनी के उन प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ईयरली वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन प्लान्स से रिचार्ज करने के बाद ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज करने की दिक्कत से मुक्ति मिल जाती है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल का 3,999 रुपये वाला ईयरली प्रीपेड प्लान

    ये एयरटेल द्वारा प्रीपेड पोर्टफोलियो में ऑफर किया जाने वाला सबसे हाईएस्ट सेगमेंट प्लान है। ये प्लान हर दिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस बेनिट्स और डेली 100 SMS साथ आता है। इसमें ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। प्लान में डेली डेटा की लिमिट के बाद डेटा स्पीड 64 Kbps तक हो जाती है। एयरटेल रिवॉर्ड्स के हिस्से के रूप में, कस्टमर्स को 5G नेटवर्क एरिया में अनलिमिटेड 5G, 1 साल के लिए 499 रुपये का Disney+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप फ्री कंटेंट, 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 मेंबरशिप, फ्री हेलोट्यून्स और AI-पावर्ड स्पैम फाइटिंग नेटवर्क बेनिफिट्स का भी फायदा मिलता है। ये प्लान लगभग 333 रुपये की इफेक्टिव मंथली प्राइस पर आता है।

    एयरटेल का 3,599 रुपये वाला ईयरली प्रीपेड प्लान

    एयरटेल थोड़ी कम कीमत पर अनलिमिटेड 5G के साथ एक और डेली डेटा प्लान भी ऑफर करता है। एयरटेल 3,599 रुपये का ट्रूली अनलिमिटेड प्लान डेली 2GB, अनलिमिटेड वॉयस और डेली 100 SMS के साथ आता है। ये सभी बेनिफिट्स 365 दिनों की वैलिडिटी के के लिए मिलते हैं। इस प्लान में भी डेली डेटा लिमिट के बाद, डेटा स्पीड 64 Kbps तक हो जाती है। एयरटेल ने प्लान के साथ रिवॉर्ड्स भी दिए हैं, जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा, 3 महीने के लिए बिना किसी कीमत के अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप फ्री कंटेंट तक एक्सेस और फ्री हेलोट्यून्स शामिल हैं। कस्टमर्स को नेटवर्क में बिल्ट-इन स्पैम डिटेक्शन बेनिफिट्स से भी फायदा होगा। ये प्लान लगभग 300 रुपये की इफेक्टिव मंथली प्राइस पर आता है।

    एयरटेल का 1,999 रुपये वाला ईयरली प्रीपेड प्लान

    अगर आप कम डेटा के साथ वॉयस-सेंट्रिक प्लान की तलाश में हैं, तो एयरटेल का 1,999 रुपये का प्लान ऐसे यूजर्स के लिए बनाया गया है। ये प्लान लगभग 167 रुपये प्रति माह पर आता है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस, 24GB डेटा और रोज 100 SMS शामिल हैं। इस प्लान में भी ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। कोटा पूरा होने के बाद डेटा टैरिफ 50 पैसे प्रति एमबी के हिसाब से लिया जाता है। एयरटेल यूजर्स एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप फ्री कंटेंट, 3 महीने के लिए बिना किसी कीमत के अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हेलोट्यून्स का भी आनंद ले सकते हैं। साथ ही नेटवर्क में इनबिल्ट स्पैम डिटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ स्पैम कॉल्स और मैसेजेस से भी सेफ रहेंगे।

    अगर आप ऐसे इंसान हैं जिन्हें सिर्फ बेसिक कम्युनिकेशन और कनेक्टिविटी की जरूरत है। तो एयरटेल का ये 1,999 रुपये का प्लान आपकी पसंद हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: महंगे प्लान का दिखा असर, प्राइवेट कंपनियों के 2.7 करोड़ ग्राहक 4 महीने में घटे, BSNL को हुआ फायदा