Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel ने पेश किया सस्ता डेटा वाउचर प्लान, सिर्फ 49 रुपये में मिलेगा 6GB डेटा के साथ इतना कुछ

    Airtel Rs 49 data voucher Plan एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया सस्ता डेटा वाउचर प्लान पेश किया जिसकी कीमत सिर्फ 49 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को 6GB डेटा मिलता है। आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल से बताते हैं। (फोटो-जागरण)

    By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 05 Jun 2023 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    Airtel Rs 49 data voucher Plan Launched Know Benefits validity and more

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vodafone-Idea के हाल ही में लॉन्च किए गए दो नए डेटा वाउचर प्लान का मुकाबला करते हुए, Airtel ने भी अपने 49 रुपये के डेटा वाउचर की घोषणा की है। प्रीपेड डेटा वाउचर कई बेनीफिट्स के साथ आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक 49 रुपये का नया प्लान बेस प्लान नहीं है और नए घोषित डेटा प्लान का लाभ लेने के लिए यूजर्स को बेस प्लान की जरूरत होगी। आइए जानते हैं प्लान के नए बेनिफिट्स के बारे में। 

    Airtel के 49 रुपये डेटा वाउचर की बेनिफिट्स 

    Airtel का 49 रुपये का डेटा वाउचर केवल 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। लेकिन, इसमें 6GB डेटा मिलता है। प्लान में कोई अन्य लाभ शामिल नहीं है क्योंकि यह एक ऐड-ऑन डेटा पैक है जिसे यूजर्स द्वारा अतिरिक्त डेटा लाभ प्राप्त करने के लिए रिचार्ज किया जाना चाहिए। 

    हालांकि, केवल एक दिन में खर्च करने के लिए 6GB बहुत अधिक डेटा है। दूसरी ओर, कुछ यूजर्स इस प्लान से खुश हो सकते हैं क्योंकि यह एक बार में बल्क डेटा प्रदान करता है और चलते-फिरते या वाई-फाई उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में काम आ सकता है।

    Vodafone Idea के हाल ही में लॉन्च किए नए प्रीपेड डेटा वाउचर

    इस बीच, Vodafone Idea ने भी अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड डेटा वाउचर पेश किए हैं। और, एयरटेल के विपरीत, वोडाफोन आइडिया अपने यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा लाभ प्रदान कर रहा है। 

    प्लान की कीमत क्रमशः 17 रुपये और 57 रुपये है। 17 रुपये का प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, 57 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड नाइट डेटा के साथ 1 हफ्ते की वैलिडिटी मिलती है। दोनों प्लान में कोई और बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं। 

    Airtel Rs 489 प्रीपेड रिचार्ज प्लान

    Airtel का नया 489 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान आपको 50GB डेटा देता है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। सब्सक्राइबर्स को एक दिन में 100 एसएमएस के अलावा 489 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल और एसटीडी दोनों) भी मिलेगी।