Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel यूजर्स की हुई मौज, फ्री मिल रहा है 17000 रुपये वाले Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 11:09 AM (IST)

    Airtel ने अपने 36 करोड़ ग्राहकों के लिए Perplexity के साथ साझेदारी की है जिसके तहत ग्राहकों को Perplexity Pro का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा। इस सब्सक्रिप्शन से एयरटेल यूजर्स एआई-पावर्ड सर्च और आंसर इंजन का उपयोग कर पाएंगे जो रियल टाइम में सटीक जानकारी देगा। Perplexity Pro के एनुअल सब्सक्रिप्शन की कीमत 17 हजार रुपये है।

    Hero Image
    Airtel यूजर्स को फ्री मिलेगा Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Airtel ने अपने 36 करोड़ ग्राहकों की मौज कर दी है। कंपनी दिग्गज एआई कंपनी Perplexity के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को Perplexity Pro के 12 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रही है। Perplexity Pro के फ्री सब्सक्रिप्शन की मदद से एयरटेल यूजर्स इसके एआई-पावर्ड सर्च, आन्सर इंजन को इस्तेमाल कर पाएंगे, जो कन्वर्जेशनल फॉर्मेट में रियल टाइम एक्यूरेट और रिसर्च वाला रिस्पॉन्स ऑफर करता है। Perplexity Pro के एनुअल सब्सक्रिप्शन की कीमत 17 हजार रुपये है, जो Airtel के मोबाइल, Wi-Fi और DTH यूजर्स फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel यूजर्स की हुई मौज

    Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को कई एडवांस फीचर मिलते हैं। इनमें डेली Pro सर्च, GPT 4.1 और क्लाउड जैसे एडवांस AI मॉडल का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इसके साथ ही इमेज जनरेट, फाइल अपलोड और Perplexity Labs भी एयरटेल के यूजर्स फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे।

    सब्सक्रिप्शन परप्लेक्सीटी प्रो (12 महीने)
    प्राइस ₹17,000
    ऑफर एयरटेल ग्राहकों के लिए फ्री
    किसे मिलेगा फायदा  एयरटेल मोबाइल, वाई-फाई और डीटीएच यूजर्स 

    कैसे मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन?

    Perplexity Pro के फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए Airtel यूजर्स को एयरटेल थैंकस ऐप पर लॉगइन करना होगा। ऐप पर लॉगइन कर यूजर्स इस सब्सक्रिप्शन का फ्री में बेनिफिट ले पाएंगे।

    Perplexity क्या है?

    Perplexity एक एआई पावर्ड टूल है। यह यूजर्स के पूछे गए सवालों का सही उत्तर देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एआई मॉडल डीप रिसर्च के आधार पर यूजर्स के सवालों के जवाब देता है। Perplexity के प्रो वर्जन सब्सक्रिप्शन के साथ ग्राहकों को GPT 4.1 और क्लाउड जैसे एडवांस AI मॉडल का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इससे यूजर्स सवालों के जवाब के साथ-साथ एआई से इमेज भी बना पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- BSNL और Jio को टक्कर देने के लिए Airtel लाया सस्ता प्लान, 200 रुपये से कम में ढेरों बेनिफिट्स

    comedy show banner