जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावितों को एयरटेल दे रहा फ्री-डेटा कॉल
Airtel ने खराब मौसम से प्रभावित जम्मू कश्मीर लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के यूजर्स के लिए खास राहत का ऐलान किया है। कंपनी प्रीपेड ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ तीन दिन का प्लान एक्सटेंशन दे रही है। वहीं पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स को बिल पेमेंट पर ग्रेस पीरियड मिलेगा। Airtel ने ICR सुविधा भी एक्टिव कर दी है ताकि नेटवर्क हर हाल में उपलब्ध रहे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Airtel अपने प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए खास इंतजाम कर रहा है, जो फिलहाल खराब मौसम झेल रहे इलाकों में रह रहे हैं। टेलीकॉम कंपनी उन प्रीपेड यूजर्स को जिनका प्लान खत्म हो रहा है और उन पोस्टपेड यूजर्स को जिनका बिल पेमेंट डेट आ चुकी है उन्हें एक्सटेंशन दे रही है। कंपनी ये राहत जम्मू, कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में दे रही है। प्रीपेड यूजर्स को इस एक्सटेंशन पीरियड में फ्री कॉलिंग और डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी ने जम्मू, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में इन्ट्रा-सर्कल रोमिंग (ICR) भी एक्टिव कर दी है, ताकि यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर जुड़े रह सकें।
फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा रहा एयरटेल
एक प्रेस रिलीज़ में टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि ये खास सुविधा इसलिए दी जा रही है क्योंकि कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश और खराब मौसम ने टेलीकॉम सेवाओं को बुरी तरह से प्रभावित किया है। प्लान एक्सटेंशन, फ्री कॉलिंग और डेटा जम्मू, कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के सभी Airtel यूजर्स को दिया जा रहा है।
इन खास इंतजामों के तहत, ऊपर बताए गए इलाकों में सभी Airtel प्रीपेड यूजर्स जिनका प्लान इस हफ्ते खत्म हो रहा है, उन्हें तीन दिन का एक्सटेंशन मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें अनलिमिटेड कॉल्स और 1GB डेटा प्रति दिन भी मिलेगा, भले ही वह इन तीन दिनों में अपना नंबर रिचार्ज न कर पाएं। अगर वे रिचार्ज कर भी लें, तब भी ये बेनिफिट्स मिलते रहेंगे।
दूसरी ओर, Airtel पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स को इन इलाकों में बिल पेमेंट पर तीन दिन का ग्रेस पीरियड मिलेगा। इसका मकसद ये है कि खराब मौसम, जैसे बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोग बिना रुकावट सेवाएं ले सकें।
Business Standard की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने देश में काम कर रही सभी टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि जम्मू और कश्मीर में 2 सितंबर तक ICR सुविधा एक्टिव की जाए। ये निर्देश Airtel, BSNL, Reliance Jio और Vodafone Idea को दिया गया है। ये कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब इन इलाकों में इंसानी जान और इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों को भारी नुकसान हुआ है।
सरकारी आदेश के जवाब में, Airtel ने जम्मू और कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी ICR सुविधा एक्टिव कर दी है। खास बात ये है कि ICR से यूजर्स किसी भी उपलब्ध नेटवर्क (जरूरी नहीं कि अपने होम नेटवर्क पर) से कॉल कर सकते हैं, मैसेज भेज सकते हैं और इंटरनेट चला सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।