स्टोरेज फुल? Airtel से लो Google Cloud का 100GB वाला 'जादू', जानें कैसे करें क्लेम
एयरटेल ने गूगल के साथ साझेदारी करके अपने पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए 100GB गूगल वन क्लाउड स्टोरेज मुफ्त में देने का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत योग्य यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से छह महीने तक मुफ्त में क्लाउड स्टोरेज का लाभ उठा सकते हैं। यह सुविधा एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपके फोन की स्टोरेज फुल हो गई है? तो एयरटेल आपके लिए जबरदस्त ऑफर लाया है। जी हां, भारती एयरटेल ने गूगल के साथ एक नई पार्टनरशिप की है, जिसके तहत यूजर्स को अब फ्री में 100GB गूगल वन क्लाउड स्टोरेज दिया जा रहा है। हालांकि यह ऑफर कंपनी ने सिर्फ एयरटेल के पोस्टपेड मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए ही पेश किया है, यानी प्रीपेड यूजर्स को इसका लाभ नहीं मिलेगा। जबकि पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के गूगल की क्लाउड सर्विस का 6 महीने फ्री में मजा ले सकते हैं।
कैसे करें इस ऑफर को क्लेम?
कंपनी ने इस ऑफर को पेश करते हुए बताया है कि 100GB क्लाउड स्टोरेज ऑफर एक्टिवेशन की तारीख से 6 महीने के लिए वैलिड रहेगा। एलिजिबल यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए इसका फायदा उठा सकते हैं, जहां गूगल वन स्टोरेज प्लान को एक्टिवेट करने का ऑप्शन आपको मिल जाएगा। एक बार एक्टिवेट होने के बाद यूजर्स गूगल फोटो, गूगल ड्राइव और जीमेल पर 100GB स्टोरेज को इस्तेमाल कर पाएंगे।
5 लोगों से शेयर कर सकेंगे स्टोरेज
कंपनी ने यह भी बताया है इस ऑफर का लाभ एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। इसके अलावा यूजर अपने स्टोरेज प्लान को 5 अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। यह उन लोगों या छोटी टीम्स के लिए काफी यूजफुल हो सकता है जो हर यूजर के लिए एक्स्ट्रा पेमेंट किए बिना एक ही प्लान के तहत अपनी फाइल्स और बैकअप को मैनेज करना चाहते हैं।
6 महीने बाद देने होंगे 125 रुपये/महीना
6 महीने की फ्री ड्यूरेशन खत्म होने के बाद अगर यूजर्स गूगल वन मेम्बरशिप जारी रखते हैं, तो उन्हें 125 रुपये प्रति माह का मामूली शुल्क देना होगा। वहीं, अगर आप मेम्बरशिप नहीं लेते हैं तो इसके बाद आप 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि उनकी मौजूदा फाइल्स तुरंत नहीं हटाई जाएंगी। गूगल आमतौर पर एक्सेस खत्म करने से पहले यूजर्स को कई बार नोटिफिकेशन देता है ताकि यूजर्स अपना डेटा कहीं और डाउनलोड या ट्रांसफर कर सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।