Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel के स्पेशल फेस्टिव प्लान लॉन्च, OTT और एक्स्ट्रा डेटा जैसे मिल रहे बेनिफिट

    Updated: Fri, 06 Sep 2024 07:00 PM (IST)

    एयरटेल ने यूजर्स के लिए तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इनकी खास बात है कि इनमें ओटीटी बेनिफिट्स के साथ एक्स्ट्रा डेटा भी मिल रहा है। इन तीनों प्लान की वैलिडिटी सीमित समय के लिए है। शुरुआती प्लान की कीमत 979 रुपये- दूसरे प्लान की कीमत 1029 रुपये और आखिरी जो एयरटेल का सबसे महंगा प्लान है। इसकी कीमत 3599 रुपये है।

    Hero Image
    एयरटेल ने लॉन्च किए तीन नए प्रीपेड प्लान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए तीन नए स्पेशल प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन्हें लिमिटेड समय के लिए फेस्टिव सीजन को देखते हुए लाया गया है। इसमें आम प्लान की तुलना में कई एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलते हैं। जैसे कि ओटीटी स्ट्रीमिंग सर्विस और एडिशनल डेटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल का पहला स्पेशल प्लान

    एयरटेल के पहले फेस्टिव स्पेशल प्लान की कीमत 979 रुपये है। इसमें 2 जीबी डेटा रोजाना ऑफर किया जाता है। प्लान में 22+ ओटीटी सब्सक्रिप्शन 84 दिन की वैलिडिटी के लिए मिलता है। इसमें यूजर्स को 10 जीबी एडिशनल डेटा मिलता है। जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है।

    1,029 रुपये वाला प्लान

    एयरटेल के इस स्पेशल प्लान में 2 जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें 22+ ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 10 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है।

    3,599 रुपये वाला प्लान

    एयरटेल के सबसे महंगे प्लान की बात करें तो 3,599 रुपये वाले इस प्लान को लॉन्ग टर्म यूजर्स के लिए लाया गया है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 2जीबी डेटा रोजाना रोलआउट किया जाता है। इसकी वैलिडिटी 365 दिन की है। इस प्लान में एक्सस्ट्रीम प्रीमियम के जरिये22+ ओटीटी एक्सेस और 28 दिनों के लिए वैलिडिटी और 10 जीबी डेटा कूपन भी शामिल है।

    एयरटेल ने स्पष्ट किया है कि ये प्रीपेड प्लान फेस्टिवल ऑफर हैं और ये केवल छह दिनों के लिए हैं, जो 6 सितंबर से 11 सितंबर, 2024 तक उपलब्ध होंगे।

    पैक करंट बेनिफिट्स एड ऑन बेनिफिट्स (लिमिटेड टाइम)
    979 2GB data/ day, unlimited calls, 22+ OTT on Xstream Premium, valid for 84 दिन 10GB data coupon valid for 28 दिन
    1,029 2GB data/day, unlimited calls, Disney + Hotstar, valid for 84 दिन 22+ OTT on Xstream Premium, 10GB data coupon valid for 28 दिन
    3,599 2GB data/ day, unlimited calls, valid for 365 दिन 22+ OTT on Xstream Premium, 10GB data coupon valid for 28 दिन

    ये भी पढ़ें- मोबाइल नंबर एक्टिव रखने के लिए Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान! महीने भर की हो जाएगी छुट्टी