Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुवनेश्वर, कटक और राउरकेला में शुरू हुई Airtel 5G plus सर्विस, यूजर्स को मिलेगी दमदार स्पीड

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 03:01 PM (IST)

    अपनी सीमा को बढ़ाते हुए एयरटेल ने ओडिशा के तीन शहरों में भुवनेश्वर कटक और राउरकेला में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी 2024 में भारत के ज्यादातर हिस्सो में अपनी 5G सर्विस शुरू कर देगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Airtel announced the launch of its 5G services in Bhubaneswar Cuttack and Rourkela

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में 5G के लॉन्च के साथ ही देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी 5G सर्विस को देश के अलग-अलग कोनों में लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इस क्रम को बढ़ाते हुए एयरटेल ने ओडिशा के तीन शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन शहरों में शुरू हुई एयरटेल की 5G सर्विस

    दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को ओडिशा के भुवनेश्वर, कटक और राउरकेला में अपनी 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि उसने भुवनेश्वर और राउरकेला में क्रमशः कलिंगा और बिरसा मुंडा स्टेडियम में अल्ट्राफास्ट 5G सेवाओं को तैनात किया है, जो आगामी पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Samsung के इस स्मार्टफोन के फीचर्स आए सामने, जल्द हो सकता है लॉन्च

    हाई स्पीड नेटवर्क का उठाएंगे लाभ

    Airtel 5G Plus सर्विस कस्टमर्स के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी, क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल-आउट पूरा करना जारी रखे हुए है। मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, जिन कस्टमर्स के पास 5G स्मार्टफोन है,वो बिना किसी अतिरिक्त लागत के हाई-स्पीड एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे। एयरटेल ने यह भी कहा कि वह अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी और आने वाले समय में पूरे राज्य में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

    मिलेंगे कई फायदे

    भारती एयरटेल ओडिशा के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सौमेंद्र साहू ने कहा कि हम पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करने वाले दो स्टेडियमों में 5G को तैनात करके बहुत रोमांचित हैं। स्टेडियम में कस्टमर्स एक सुपरफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं, जो उन्हें हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग और फोटो और वीडियो को तुरंत अपलोड करने जैसे सुविधाओं का लाभ उठाने देगा। एयरटेल 5G प्लस, हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने जैसे कुछ सुपरफास्ट एक्सेस की अनुमति देगा।

    उन्होंने यह भी कहा कि हम भुवनेश्वर और कटक और राउरकेला में भी अपनी 5G सेवाएं शुरू कर रहे हैं। ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4G स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का आनंद ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने कहा, दांव लगाने वाले खेलों को छोड़कर Online Gaming के लिए दी जाएगी अनुमति