Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Prepaid Plans: कैशबैक और फ्री डेटा कूपन के साथ आने वाले Jio, Airtel के शानदार प्लान, फटाफट करें चेक

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Sat, 13 Nov 2021 08:43 AM (IST)

    Jio का कैशबैक ऑफर 249 रुपये 555 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान पर वैलिड है। कंपनी इन प्लान्स पर 50 रुपये 111 रुपये और 120 रुपये का कैशबैक दे रहा है और अब इनकी कीमत 199 रुपये 444 रुपये और 479 रुपये होगी।

    Hero Image
    ये Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है|

    नई दिल्ली, टेक डेस्क| आजकल बढ़ते डेटा की डिमांड को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां रोज नए-नए प्लान्स और ऑफर्स पेश करती रहती हैं| Jio ने सितंबर में कुछ प्रीपेड प्लान्स पर कैशबैक ऑफर (Cashback Offer) पेश किए था। JIO की वेबसाइट के मुताबिक यह ऑफर अभी भी वैलिड है। इन प्लान्स को यूजर्स My Jio ऐप या Jio की वेबसाइट से रिचार्ज करके एक्सेस किया जा सकता है। Jio का कैशबैक ऑफर 249 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान पर वैलिड है। कंपनी इन प्लान्स पर 50 रुपये, 111 रुपये और 120 रुपये का कैशबैक दे रहा है और अब इनकी कीमत 199 रुपये, 444 रुपये और 479 रुपये होगी। जो ग्राहक इन तीनों प्लान के साथ अपने प्रीपेड नंबर को रिचार्ज करते हैं, उन्हें 20 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा और वे Jio Mart, Reliance Digital, Jio रिचार्ज से कैशबैक को रिडिम कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो के कैशबैक ऑफर वाले प्रीपेड प्लान

    Jio के 249 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 2GB डेटा और 100 SMS की सुविधा है। 555 रुपये की योजना 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रति दिन 1.5GB और 249 रुपये की योजना के समान दूसरे बेनेफिट्स देती है। 599 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलेडिटी के साथ प्रति दिन 2GB का लाभ और जैसे 100 एसएमएस प्रति दिन और असीमित वॉयस कॉल जैसे बेनेफिट्स देता है। ये तीनों प्लान JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioNews और JioCloud के ऐप सब्सक्रिप्शन के साथ भी आते हैं।

    Airtel का डेटा कूपन ऑफर

    Airtel के प्रीपेड प्लान हैं जो यूजर्स को एडिशनल डेटा के साथ डेटा कूपन ऑफर करते हैं। हालांकि, Airtel का फ्री डेटा कूपन केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही एलिजिबल है। यूजर्स को SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा अगर वे सक्रियण और दावे के लिए ऐप के 'My Coupon' सेक्शन में उपलब्ध कूपन के साथ अपने एयरटेल नंबर पर डेटा कूपन जीतते हैं। एयरटेल ने उल्लेख किया कि डेली विनर्स की कोई सीमा नहीं है, लेकिन एक यूजर को पूरे ऑफ़र की अवधि में केवल एक बार विनर माना जा सकता है।

    Airtel के 289 रुपये के प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉल और 28 दिनों की वैधता के लिए 100 एसएमएस मिलते हैं। यह प्लान Airtel Xstream सेवाएं भी मुफ्त हैलोट्यून्स के साथ प्रदान करता है। यहां मुफ्त डेटा कूपन 1GB डेटा के 2 कूपन ऑफर करेगा जो 28 दिनों के लिए वैध होगा।

    Airtel का 599 रुपये का प्लान Disney+ HotStar की फ्री एनुअल मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलेडिटी के लिए असीमित कॉल और 100 SMS के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा लाता है। यह प्लान एयरटेल एक्सस्ट्रीम सेवाएं भी मुफ्त हैलोट्यून्स (HelloTunes) के साथ ऑफर करता है। यह प्लान अपने साथ 1GB डेटा के 4 कूपन ऑफर करता जो 56 दिनों के लिए वैध होगा।

    फ्री डेटा कूपन (Free Data Coupon) ऑफर के तहत लिस्टेड एलिजिबल प्लान जो 1GB के 2 कूपन देते हैं, 249 रुपये, 279 रुपये, 289 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये और 398 रुपये में आते हैं। 399 रुपये, 449 रुपये और 558 रुपये के प्रीपेड प्लान भी मुफ्त रिचार्ज कूपन ऑफर करते हैं। । ये प्लान 1GB डेटा के 4 कूपन लाते हैं जो 56 दिनों के लिए वैध होंगे। 598 रुपये और 698 रुपये के प्रीपेड प्लान में 1GB डेटा वाले 6 कूपन 84 दिनों के लिए वैध हैं।