Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel के इस पॉपुलर प्लान में अब नहीं मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, कंपनी ने किये ये बड़े बदलाव

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 06:22 PM (IST)

    Airtel 399 Plan एयरटेल ने भारत में अपने सबसे लोकप्रिय प्रीपेड रिचार्ज प्लान में से एक के लाभ में बदलाव किया है। टेल्को के 399 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में पहले दैनिक डेटा अनलिमिटेड 5जी अनलिमिटेड कॉल डेली फ्री एसएमएस और 3 महीने की Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन जैसे लाभ मिलते थे। यूजर्स को 499 रुपये और 839 रुपये वाले एयरटेल पैक के साथ 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

    Hero Image
    Rs 399 Airtel plan no longer offers the free Disney+ Hotstar subscription

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। 399 रुपये का एयरटेल रिचार्ज प्लान अब यूजर्स को Disney+ Hotstar लाभ प्रदान नहीं करता है। इससे पहले, प्लान में यूजर्स को 3 महीने का मुफ्त डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता था। एयरटेल अब प्लान के साथ एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले लाभ प्रदान करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disney+ Hotstar लेने के लिए अब 499 रुपये, 839 रुपये और 3,359 रुपये के एयरटेल रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करना होगा। यहां एयरटेल के 399 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में बदलाव की सभी जानकारी दी गई है।

    एयरटेल का 399 रुपये प्लान मे हुए बड़े बदलाव

    एयरटेल ने भारत में अपने सबसे लोकप्रिय प्रीपेड रिचार्ज प्लान में से एक के लाभ में बदलाव किया है। टेल्को के 399 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में पहले दैनिक डेटा, अनलिमिटेड 5जी, अनलिमिटेड कॉल, डेली फ्री एसएमएस और 3 महीने की Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन जैसे लाभ मिलते थे।

    जबकि अन्य लाभ समान हैं, एयरटेल ने डिज़नी + हॉटस्टार लाभों को एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले से बदल दिया है। वहीं, Jio यूजर्स 333 रुपये, 419 रुपये, 583 रुपये, 783 रुपये और 1,199 रुपये के प्लान के साथ फ्री 3 महीने के डिज्नी + हॉटस्टार लाभ का लाभ उठा सकते हैं।

    एयरटेल के इन प्लान में मिलता है फ्री Disney+ Hotstar

    जो लोग अभी भी डिज़नी + हॉटस्टार लाभ चाहते हैं, वे तीन एयरटेल प्रीपेड प्लान में से एक के साथ रिचार्ज कर सकते हैं जो अभी भी इसे पेश कर रहे हैं। इन प्लान में 499 रुपये, 839 रुपये और 3,359 रुपये के रिचार्ज प्लान शामिल हैं। वे क्रमशः 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी प्रदान करते हैं।

    यूजर्स को 499 रुपये और 839 रुपये वाले एयरटेल पैक के साथ 3 महीने का डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 3,359 रुपये का प्लान ओटीटी सेवा की फ्री वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। इन प्लान के अन्य लाभों में 3GB तक डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉल शामिल हैं।