Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel Black सर्विस लॉन्च, सिंगल रिचार्ज में चलेंगे घर के सारे टीवी-मोबाइल और इंटरनेट, बस इतनी है कीमत

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jul 2021 08:09 AM (IST)

    टेलीकॉम ऑपरेटर ने कुछ महीने पहले एक यूजर एक बिल के इसी आइडिया के साथ एयरटेल वन (Airtel One) सर्विस लॉन्च की थी। दूरसंचार ऑपरेटर ने सभी एयरटेल वन यूजर्स को एयरटेल ब्लैक सेवा में स्वचालित रूप से अपग्रेड करने की घोषणा की है।

    Hero Image
    यह Airtel की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel Black Launch: एयरटेल ने आज Airtel Black सर्विस लॉन्च की है। यह Airtel का All-in-One सॉल्यूशन है। मतलब सिंगल रिचार्ज में आप घर की टीवी, मोबाइल से लेकर ब्रॉडबैंड को चला पाएंगे। 

    यहां चेक करें लिस्ट

    एयरटेल ब्लैक प्लान को तीन भागों में बांटा गया है - All in one, fiber + mobile, and DTH + mobile

    • 998 रुपये का एयरटेल ब्लैक प्लान: इस प्लान के तहत यूजर्स को दो मोबाइल कनेक्शन और एक DTH कनेक्शन मिलता है।
    • 1349 रुपये का एयरटेल ब्लैक प्लान: इस प्लान के तहत एयरटेल यूजर्स को तीन मोबाइल कनेक्शन और एक डीटीएच कनेक्शन मिलता है।
    • 1598 रुपये का एयरटेल ब्लैक प्लान: इस प्लान में दो मोबाइल कनेक्शन और एक फाइबर कनेक्शन मिलता है।
    • 2099 रुपये का एयरटेल ब्लैक प्लान: इस प्लान के तहत यूजर्स को तीन मोबाइल कनेक्शन, एक फाइबर और DTH कनेक्शन मिलता है।
    • एयरटेल यूजर्स को अपना एयरटेल ब्लैक पैक बनाने की अनुमति देता है। यूजर्स दो या तीन सर्विस का चयन कर सकते हैं और साथ ही 30 दिन के लिए फ्री सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

    कैसे मिलेगा एयरटेल ब्लैक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    •  एयरटेल ब्लैक प्लान के लिए एयरटेल थैंक ऐप (Airtel Thank App) डाउनलोड करें या मौजूदा सेवाओं को बंडल करके अपनी योजना बनाएं या अपने नज़दीकी एयरटेल स्टोर पर जाएं।
    • 8826655555 पर मिस्ड कॉल दें और एयरटेल का एक executive एयरटेल ब्लैक में अपग्रेड करने के लिए संपर्क करेगा
    • ज्यादा जानकारी के लिए एयरटेल की ऑफिशियल https://www.airtel.in/airtel-black साइट पर विजिट कर सकते हैं

    Airtel One से अपग्रेड कैसे करें

    टेलीकॉम ऑपरेटर ने कुछ महीने पहले एक यूजर, एक बिल के इसी आइडिया के साथ एयरटेल वन (Airtel One) सर्विस लॉन्च की थी। दूरसंचार ऑपरेटर ने सभी एयरटेल वन यूजर्स को एयरटेल ब्लैक सेवा में स्वचालित रूप से अपग्रेड करने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि एयरटेल वन एयरटेल ब्लैक से अलग है। एयरटेल वन बीटा में था जबकि एयरटेल ब्लैक सेवा आज से सभी के लिए पेश की गई है।

    Written By - Mohini Kedia