Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Voda-Idea के बाद Airtel ने भी रिवाइज किए अपने प्रीपेड प्लान्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Dec 2019 11:28 AM (IST)

    Airtel के नए प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग डाटा टॉकटाइम और SMS जैसे बेनिफिट्स दिए जाएंगे। FUP खत्म होने के बाद यूजर्स को 6 पैसा प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा

    Voda-Idea के बाद Airtel ने भी रिवाइज किए अपने प्रीपेड प्लान्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने अपने टैरिफ प्लान्स को रिवाइज कर दिया है। इन्हें भी रात 12 बजे से लागू कर दिया गया है। इन प्लान्स की कीमत 19 रुपये से शुरू होकर 1,699 रुपये तक जाती है। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा, टॉकटाइम और SMS जैसे बेनिफिट्स दिए जाएंगे। अनलिमिटेड कॉलिंग की FUP खत्म होने के बाद यूजर्स को 6 पैसा प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel के नए प्लान्स: 19 रुपये के प्लान्स की वैधता 2 दिन की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और 150MB डाटा दिया जाएगा। वहीं, 49 रुपये के प्लान्स में यूजर्स को 38.52 रुपये का टॉकटाइम और 100MB डाटा दिया जाएगा। इसकी वऐधता 28 दिन की है। वहीं, 79 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिन तक 63.95 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डाटा दिया जाएगा।

    148 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS, 2GB डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्लान में Airtel Xstream, Wynk, Hello Tunes का भी एक्सेस दिया जाएगा। इसके अलावा 248 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन, 1GB डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही Airtel Xstream प्रीमियम, Wynk, Hello Tunes और Anti-Virus Mobile Protection बेनिफिट्स दिए जाएंगे।

    298 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन, 2GB डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। 598 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिन के लिए 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन, 1.5GB डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 698 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन, 2GB डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा।

    1,498 रुपये के प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 SMS और 24GB डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा 2,398 रुपये के प्लान की वैधता 365 दिन है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और 1.5GB डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। 248 रुपये से लेकर 2,398 रुपये के प्लान में यूजर्स को इसके साथ ही Airtel Xstream प्रीमियम, Wynk, Hello Tunes और Anti-Virus Mobile Protection बेनिफिट्स दिए जाएंगे।