Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Airtel 5G प्लस अब देश के 3000 शहरों और कस्बों में उपलब्ध, जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक मौजूद है सेवा

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 09:40 PM (IST)

    भारती एयरटेल के सीटीओ रणदीप सेखों ने कहा कि हम देश के बड़े हिस्सों में 5जी सेवा पहुंचाकर काफी उत्साहित हैं। सितंबर 2023 तक भारत के हर कस्बे और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी सेवाएं पहुंचाना हमारी प्रतिबद्धता है।

    Hero Image
    एयरटेल 5जी प्लस अब देश के 3000 शहरों और कस्बों में उपलब्ध

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत की अग्रणी दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों में से एक भारती एयरटेल ने गुरुवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि हमारी अल्ट्रा-फास्ट 5जी सेवा अब देश के 3000 शहरों और कस्बों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कंपनी की सेवाएं जम्मू के कटरा से लेकर केरल के कुनूर तक, बिहार के पटना से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर से केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव तक मौजूद है। साथ ही देश के सभी प्रमुख शहरी और ग्रामीण हिस्सों में एयरटेल 5जी प्लस सेवा की असीमित पहुंच है।

    भारती एयरटेल के सीटीओ रणदीप सेखों ने इस कामयाबी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम देश के बड़े हिस्सों में 5जी सेवा पहुंचाकर काफी उत्साहित हैं। सितंबर 2023 तक भारत के हर कस्बे और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी सेवाएं पहुंचाना हमारी प्रतिबद्धता है। आज हम प्रतिदिन 30 से 40 शहरों/कस्बों को 5जी सेवाओं से जोड़ने का काम करते हैं।''

    5जी को तेजी से अपना रहे ग्राहक

    उन्होंने कहा कि हम शहरी और ग्रामीण भारत के ग्राहकों को 5जी को तेजी से अपनाते हुए देख रहे हैं। एयरटेल 5जी प्लस प्रोपेलर के रूप में काम करेगा, जो डिजिटल कनेक्टिविटी की अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाएगा, नए बिजनेस मॉडल तैयार करेगा और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, विनिर्माण आदि जैसे उद्योगों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

    नए प्रयोगों में सबसे आगे रहा एयरटेल 5जी

    पिछले एक साल में एयरटेल ने 5जी की शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें इस नई तकनीक के कई प्रभावशाली उपयोग के उदाहरण भी सामने आए हैं, जो ग्राहकों के जीवन जीने और व्यापार करने के तरीके को बदल रहे हैं। हैदराबाद में भारत के पहले लाइव 5जी नेटवर्क से लेकर बेंगलुरू की बॉश फैसिलिटी में भारत के पहले निजी 5जी नेटवर्क तक, भारत की पहली 5जी तकनीक से लैस ऑटो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चाकन बनाने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ साझेदारी करने तक में एयरटेल 5जी नए प्रयोगों में सबसे आगे रहा है।

    एयरटेल ने देश में अपने सभी रिटेल स्टोर्स पर 5जी एक्सपीरियंस जोन बनाया है। ग्राहक अल्ट्राफास्ट एयरटेल 5जी प्लस का अनुभव लेने के लिए किसी भी स्टोर में जा सकते हैं। एयरटेल 5जी प्लस के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया https://www.airtel.in/5g-network पर लॉग ऑन करें।