Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे कम कीमत पर बिक रहा 2nd जनरेशन का AirPods, ये शॉपिंग वेबसाइट दे रही सीधे 5 हजार रुपये से ज्यादा की छूट

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 03:24 PM (IST)

    AirPods 2nd generation Discount अगर आप सस्ते में नया AirPods Pro खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। सेकंड-जेनरेशन AirPods Pro शॉपिंग वेबसाइट आमजन पर काफी सस्ते दाम पर मिल रहा है। AirPods आमतौर पर 14900 रुपये में बिकता है और अभी इसे 10000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। एयरपॉड्स एक बार चार्ज करने पर 5 घंटे तक चलता है।

    Hero Image
    अगर आप सस्ते में नया AirPods Pro खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सस्ते दाम में अगर आपको नए AirPods खरीदने का मौका मिले तो आप क्या करेंगे? अगर आप सस्ते दाम में बिलकुल नया AirPods खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक तगड़ी डील लेकर आये हैं। शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर चल रही सेल में AirPods सेकेंड जेन पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें, AirPods आमतौर पर 14,900 रुपये में बिकता है और अभी इसे 10,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AirPods 2nd-जनरेशन पर क्या है डील

    चल रही बिक्री के दौरान AirPods पर 5,901 रुपये की छूट मिली है। AirPods आमतौर पर 14,900 रुपये में बिकता है और अभी इसे 10,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, खरीदारों के पास बैंक कार्ड पर अतिरिक्त छूट पाने का विकल्प भी होगा।

    छूट के बाद, AirPods सेकेंड जेन 8,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। लेकिन, सेल के दौरान ICICI बैंक कार्ड पर 1,500 रुपये तक की छूट का इस्तेमाल करके इसे कम से कम 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    AirPods 2nd-जनरेशन पर बैंक ऑफर्स

    • SBI क्रेडिट कार्ड गैर-ईएमआई ट्रक्सन पर 1250 रुपये तक 10% तत्काल छूट।
    • SBI क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रक्सन पर 1500 रुपये तक 10% तत्काल छूट।

    Apple Airpod 2nd Gen की खासियत

    एपल के इस एयरपॉड्स प्रो में बैकग्राउंड नॉइज को दूर करने के लिए एक ऐंप्लिफायर भी है। यह हाई डायनैमिक रेंज ऐंप्लिफायर बैटरी लाइफ बढ़ाने के साथ क्लियर ऑडियो देता है। एयरपॉड्स प्रो से सीरी का ऐक्सेस भी मिलता है। इस ईयरबड्स में एक अडैप्टिव इक्वलाइजर है, जो कान की शेप के अनुसार सेट हो जाता है।

    सेंसर की बात करें तो Apple Airpod 1st Gen में डुअल बीम बनाने वाले माइक्रोफोन - डुअल ऑप्टिकल सेंसर - मोशन-डिटेक्टिंग एक्सेलेरोमीटर- स्पीच-डिटेक्टिंग एक्सेलेरोमीटर देखने को मिलता है। इसका चार्जिंग केस लाइटनिंग कनेक्टर के साथ काम करता है। एयरपॉड्स एक बार चार्ज करने पर 5 घंटे तक का सुनने का समय और 3 घंटे तक का टॉकटाइम देता है।