Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीजन में पहली बार AC ऑन कर रहे हैं तो न करें ये 5 गलतियां, बैठे-बैठे लग सकती है हजारों की चपत!

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 05:04 PM (IST)

    Hero Image
    सीजन में पहली बार AC ऑन करने जा रहे हैं, तो कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से दिन के वक्त गर्मी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। ऐसे में अब इस गर्मी से रहत पाने के लिए ज्यादातर लोग AC का इस्तेमाल फिर एक बार करने लगे हैं, लेकिन अगर आप सीजन में पहली बार AC ऑन करने जा रहे हैं, तो कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखें, नहीं तो आपकी एक गलती से न केवल बिजली का बिल बढ़ सकता है, बल्कि AC में कोई बड़ी दिक्कत भी आ सकती है, जिससे आपको इसे ठीक करवाने में बैठे-बैठे हजारों रुपये की चपत लग सकती है। ऐसे में अगर आप भी AC ऑन करने की सोच रहे हैं, तो इन 5 गलतियों से बचें ताकि आपका AC पूरे सीजन बढ़िया कूलिंग दे और लंबे टाइम तक बिना किसी परेशानी के काम करता रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना साफ-सफाई के चालू न करें AC

    अगर आप भी AC ऑन करने की सोच रहे हैं तो गलती से भी इसे बिना साफ-सफाई के चालू न करें। सबसे पहले AC का फिल्टर क्लीन करें और इसके बाद कूलिंग कॉइल और वेंट की अच्छे तरीके से सफाई जरूर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि धूल और गंदगी की वजह से AC की कूलिंग पर असर पड़ सकता है। यही नहीं इससे AC का पावर कंजम्पशन बढ़ सकता है।

    गैस लीक की जांच

    सीजन में पहली बार AC ऑन करने से पहले ये भी चेक कर लें कि कहीं गैस लीक तो नहीं हो रही। अगर आपने इसे इग्नोर किया तो ये गलती आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। इससे AC की कूलिंग कैपेसिटी कम हो सकती है। इसके साथ ही AC ऑन करने से पहले किसी प्रोफेशनल से इसका गैस लेवल भी चेक जरूर करवा लें।

    वोल्टेज और वायरिंग भी चेक करें

    सीजन में पहली बार AC ऑन करने से पहले ये भी देख लें कि कहीं लो वोल्टेज तो नहीं आ रही या ढीली वायरिंग से भी AC के कंप्रेसर को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा स्टेबलाइजर और बिजली कनेक्शन को भी अच्छे से जरूर चेक कर लें।

    एकदम न करें टेम्परेचर कम

    सीजन में पहली बार AC ऑन कर रहे हैं तो पहली बार इस्तेमाल पर टेम्परेचर एकदम से काफी लो न करें। इसकी जगह धीरे-धीरे टेम्परेचर को एडजस्ट करें। एकदम अगर आप बहुत कम टेम्परेचर सेट करते हैं तो इससे बिजली की खपत भी ज्यादा होगी।

    स्किप न करें सर्विस

    AC कंपनियों का कहना है कि हर सीजन के शुरू में ही AC की अच्छे से सर्विसिंग जरूर करवा लें। रेगुलर मेंटेनेंस से AC की लाइफ और भी ज्यादा बढ़ जाती है और इसकी परफॉर्मेंस और बेहतर हो जाती है।

    यह भी पढ़ें: AC-कूलर चालू करने से पहले घर पर खुद ऐसे करें सर्विस, यहां जानें सभी जरूरी स्टेप्स

    comedy show banner
    comedy show banner