Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    AI खा जाएगा इन लोगों की नौकरी! ChatGPT के मालिक ने बताई वजह, टाइम रहते बदल लो जॉब

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:33 PM (IST)

    चैटजीपीटी के मालिक सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वर्कप्लेस को नया रूप दे रहा है। उन्होंने बताया कि AI के कारण कस्टमर सपोर्ट जैसे क्षेत्रों में कई नौकरियां पूरी तरह से खत्म हो सकती हैं। ऑल्टमैन ने AI को इतना सक्षम बताया है कि यह मुश्किल सवालों के जवाब भी दे सकता है और ह्यूमन एजेंट्स द्वारा किए जाने वाले सभी काम कर सकता है।

    Hero Image
    AI खा जाएगा इन लोगों की नौकरी! ChatGPT के मालिक ने बताई वजह

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त में AI का इस्तेमाल लगभग हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। AI के आने से कई लोग तो टेंशन में हैं कि कहीं इसकी वजह से उनकी नौकरी न चली जाए, जबकि कुछ लोग पहले ही AI के कारण अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। इसी बीच अब एक बार फिर ChatGPT के मालिक ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे लाखों लोगों की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में वाशिंगटन में फेडरल रिजर्व के एक कॉन्फ्रेंस में यह बताया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कप्लेस को नया रूप दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑल्टमैन का कहना है कि AI से कुछ नौकरियां पूरी तरह से गायब हो सकती हैं, खासकर कस्टमर सपोर्ट जैसे क्षेत्रों में कई लोग अपनी नौकरियां गंवा सकते हैं। नौकरियों पर एआई के असर पर लंबे समय से बहस चल रही है, लेकिन अब इस क्षेत्र की अग्रणी हस्तियों में से एक से सीधे यह सुनना काफी लोगों को डरा रहा है। यानी टाइम रहते ऐसे लोगों को अपनी जॉब चेंज कर लेनी चाहिए।

    मुश्किल सवालों के भी जवाब दे सकता है AI

    कस्टमर सपोर्ट की नौकरी करने वालों के भविष्य के बारे में ऑल्टमैन ने बिना किसी संकोच के अपनी बात रखी है। साथ ही उन्होंने एआई को पहले से ही इतना स्मार्ट बताया कि यह नॉर्मल से लेकर मुश्किल सवालों के भी जवाब दे सकता है। ऑल्टमैन का कहना है कि एआई अब तेज, सटीक और इतना सक्षम है कि वह ह्यूमन एजेंट्स द्वारा किए जाने वाले सभी काम कर सकता है, वो भी बिना किसी देरी या गलती के ये सारे टास्क संभाल सकता है।

    AI दे रहा है बेहतर सुझाव

    ऑल्टमैन ने हेल्थ केयर सर्विस में भी एआई की बढ़ती भूमिका पर बात की और बताया कि चैटजीपीटी जैसे टूल्स अक्सर कई डॉक्टरों से बेहतर सुझाव दे सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी एक्सेप्ट किया है कि वह अपनी हेल्थ केयर को पूरी तरह से AI पर नहीं छोड़ना चाहेंगे। ऑल्टमैन ने यह भी कहा है कि मैं अपनी हेल्थ सर्विस के लिए किसी इंसान की मदद के बिना उस पर डिपेंड नहीं रहना चाहूंगा। 

    यह भी पढ़ें- CMF की नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, ChatGPT का मिलेगा एक्सेस; बस इतनी है कीमत