Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    AI Generated Content Detection: खूब वायरल हो रही हैं एआई से बनी फोटो और वीडियो, इन तरीकों से कर सकते हैं पहचान

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 06:30 PM (IST)

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स से बनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इनमें नेताओं और सलेब्ल की फोटो वीडियो होती हैं। इन फोटो और वीडियो में कौन-सी AI की मदद से तैयार की गई हैं इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। यहां हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर कर रहे हैं जिनसे इन्हें पहचान सकते हैं।

    Hero Image
    AI जनरेटेड कंटेंट की पहचान कैसे करें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स का प्रयोग हर क्षेत्र में प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए हो रहा है। लेकिन, दूसरी ओर इसके दुरुपयोग से इंटरनेट में गलत इन्फॉर्मेशन की भरमार है। आए दिन हमें व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर AI जनरेटेड कंटेंट वायरल होते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहे इन कंटेंट में बॉलीवुड सलेब्स, स्पोर्ट्समैन और नेताओं के फोटो वीडियो शामिल होते हैं। AI जनरेटेड कंटेंट की आसानी से पहचान की जा सकती हैं। यहां हम आपके साथ कुछ तरीके शेयर कर रहे हैं, जिनसे आप एआई की मदद से तैयार फोटो और वीडियो की पहचान कर सकते हैं।

    आसानी से करें AI जनरेटेड कंटेंट की पहचान

    सोर्स की पहचान : कोई भी वीडियो या फोटो एआई से बना है या नहीं इसकी पहचान ऑरिजनल सोर्स से कर सकते हैं। इसके लिए आप गूगल इमेज सर्च की मदद ले सकते हैं। इसके साथ ही दूसरे इमेज सर्च टूल्स जैसे TinEye और Yandex की भी मदद ली जा सकती है।

    यहां इमेज अपलोड कर आपको इससे जुड़े रिजल्ट दिखाई देंगे। इससे आप इमेज के सोर्स का पता कर सकते हैं। अगर इमेज इंटरनेट पर पहले मौजूद नहीं होगी तो रिजल्ट नहीं मिलेंगे।

    फोटो के बैकग्राउंड को ध्यान से देखें : एआई की मदद से बनी फोटो को ध्यान से देखने पर आप पाएंगे इनका बैकग्राउंड काफी ब्लरी और अधूरा होता है। इसे जूम करके देखेंगे तो आप अंतर साफ देख पाएंगे।

    ऐसा इस वजह से होता है कि AI सिर्फ फोटो बनाने में मुख्य ऑब्जेक्ट पर ही फोकस करता है। यही कारण है कि बैकग्राउंड को देखकर आप ऐसी फोटोज को आसानी से पहचान सकते हैं।

    डिस्क्रिप्शन या वॉटरमार्क : एआई से बनी फोटो में वॉटरमार्क होता है। ध्यान से देखने पर आप इसकी पहचान इससे कर सकते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एआई जनरेटेड वीडियो या फोटो शेयर किया हो तो इसके कीवर्ड, टैग या डिस्क्रिप्शन को पढ़कर आप यह जान सकते हैं कि इसे AI से बनाया गया है या नहीं।

    हावभाव और बारीकियां : एआई से तैयार किए फोटो और वीडियो को ध्यान से देखें तो हावभाव और बारीकियों को देखकर इनकी पहचान करवाई जा सकती है।

    यह भी पढ़ें: Google का बड़ा फैसला, चुनाव से जुड़े सवालों का जवाब नहीं देगा AI चैटबॉट Gemini

    फोटो-वीडियो में व्यक्ति की आंखे, दांत, बाल, और शरीर के दूसरे अंगों की बनावट में गड़बडी से एआई जनरेटेड फोटो और वीडियो की पहचान की जा सकती है। एआई से बनी तस्वीर और वीडियो में अक्सर ऑब्जेक्ट एक दूसरे से मैश-अप रहती हैं।

    एआई-डिटेक्शन टूल्स :  एआई से बनी फोटो और वीडियो को पहचानने का सबसे आसान तरीका है। एआई-डिटेक्शन टूल्स जैसे- माइक्रोसॉफ्ट वीडियो ऑथेंटिकेटर, एआई और नॉट जैसे टूल्स की मदद से इनकी पहचान आसानी से की जा सकती है। इसके साथ ही गूगल क्रोम ब्राउजर पर कई एक्सटेंशन भी मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Chrome Alert: क्रोम यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया सिक्योरिटी अलर्ट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये बड़ी गलती