Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RealMe के बाद Xiaomi ने भी बढ़ाई अपने बजट स्मार्टफोन्स समेत इन प्रोडक्टस की कीमतें

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 13 Nov 2018 09:46 AM (IST)

    Redmi 6A के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत को 600 रुपये बढ़ा दिया गया है। अब इसकी कीमत 6,599 रुपये हो गई है

    RealMe के बाद Xiaomi ने भी बढ़ाई अपने बजट स्मार्टफोन्स समेत इन प्रोडक्टस की कीमतें

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी के कारण चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने बजट स्मार्टफोन्स समेत पावरबैंक और Mi TV की कीमत को बढ़ा दिया है। कंपनी ने Redmi 6, Redmi 6A, Mi Powerbank 2i और Mi TV (32 इंच प्रो और 49 इंच प्रो वेरिएंट) की की नई कीमतें 11 नवंबर से प्रभावी तौर पर लागू कर दी गई हैं। इसके लिए शाओमी के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें नई कीमतें:

    Redmi 6A के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत को 600 रुपये बढ़ा दिया गया है। अब इसकी कीमत 6,599 रुपये हो गई है। वहीं, 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये कर दी गई है। Redmi 6 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये कर दी गई है। Mi LED TV 4C Pro (32 इंच) और Mi LED TV 4A Pro (49 इंच) को क्रमश: 15,999 रुपये और 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Xiaomi का 10000mAh Mi Power Bank 2i को 100 रुपये ज्यादा यानी 899 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    इससे पहले ओप्पो के सब-ब्रैंड रियलमी ने भी अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ाई थीं। Realme C1 को 6,999 रुपये के बजाय 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Realme 2 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 8,990 रुपये है। इसके अलावा रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट कर कंफर्म किया था कि जल्द ही Realme 2 Pro की कीमत को भी बढ़ाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से लेकर WhatsApp स्टीकर्स तक, पिछले सप्ताह की बड़ी खबरें

    एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अलर्ट, चोरी हो सकती है आपकी बैंक डिटेल्स

    20000 रुपये से कम कीमत में खरीदना है स्मार्टफोन, इस लिस्ट पर डालें एक नजर