Airtel, Jio और Vi सबसे सस्ते OTT सब्सक्रिप्शन वाले प्लान, फ्री डेटा के साथ मिलते हैं कई बेनिफिट्स
एयरटेल जियो और वीआई अपने ग्राहकों के लिए कई प्रीपेड प्लान पेश करते हैं जिनमें कॉलिंग मैसेजिंग और डेटा बेनिफिट्स शामिल हैं। कुछ प्लान में ओटीटी सर्विस जैसे जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। एयरटेल का 301 रुपये का प्लान जियो का 299 रुपये का प्लान और वीआई का 239 रुपये का प्लान सबसे किफ़ायती विकल्प हैं जिनमें ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने ग्राहकों के लिए कई सारे प्रीपेड प्लान पेश करती हैं। इन प्लान में वे ग्राहकों को अफोर्डेबल कीमत में कॉलिंग, मैसेजिंग और डेटा जैसे बेनिफिट ऑफर करते हैं। इसके साथ ही Airtel, Jio, और Vi अपने यूजर्स को कुछ प्लान के साथ ओटीटी सर्विस जैसे जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करते हैं।
यूं तो टेलीकॉम कंपनियों के पास ऐसे कई सारे रिचार्ज हैं, लेकिन हम आपको तीन कंपनियों के सबसे अफोर्डेबल प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनमें ओटीटी का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel vs Jio vs Vi: ओटीटी सब्सक्रिप्शन वाले सस्ते प्लान
टेलीकॉम कंपनियों के OTT बेनिफिट वाले प्लान की शुरुआत 100 रुपये से होती है। हालांकि, ये स्पेशल टैरिफ वाउचर हैं। इन प्लान में यूजर्स को किसी तरह की वैलिडिटी नहीं मिलती है। वैलिडिटी और कॉलिंग के लिए यूजर्स को अलग से बेस प्लान एक्टिवेट करवाना पड़ता है। यहां हम आपको उन रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देंगे, जिनमें सभी बेनिफिट मिलते हैं।
फीचर | Airtel 301 रुपये प्लान | Jio 299 रुपये प्लान | Vi 239 रुपये प्लान |
---|---|---|---|
वैलिडिटी | 28 दिन | 28 दिन | 28 दिन |
कॉलिंग बेनिफिट | अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग | अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग | अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग |
एसएमएस बेनिफिट | 100 SMS डेली | 100 SMS डेली | 300 SMS डेली |
डेटा | 1GB 5G डेटा डेली | 1.5GB 5G डेटा डेली | 2GB डेटा |
ओटीटी | JioHotstar (1 महीना) | JioHotstar (3 महीना) | JioHotstar (1 महीना) |
डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड | 16kbps | 64kbps | Rs. 0.5 per MB |
अन्य बेनिफिट | Hellotunes और Apollo 24/7 | JioTV, Jio AICloud (50GB) | - |
Airtel का 301 रुपये वाला प्लान
Airtel के ओटीटी सब्सक्रिप्शन वाले सबसे अफोर्डेबल प्लान की कीमत 301 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और रोमिंग कॉल के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को डेली 1 जीबी 5जी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
फेयर यूज पॉलिसी (FUP) के साथ इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। एक बार डेली लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 16kbps की हो जाती है। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए हेलोट्यून और तीन महीन के लिए Apollo 24/7 का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Jio का 299 रुपये वाला प्लान
Jio के 299 रुपये वाले प्लान में यूजर्स JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 90 दिन के लिए JioHotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान की कीमत 149 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी प्रतिदिन का डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने पर स्पीड 64kbps हो जाती है।
इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल, डेली 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान के साथ कंपनी JioTV और Jio AICloud पर 50GB स्टोरेज मिलता है। इस प्लान के साथ फ्री जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन को जारी रखने के लिए यूजर्स को प्लान एक्सपायर होने के 48 घंटे पहले नंबर को रिचार्ज करना होगा।
Vi का 239 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया (Vi) के 239 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को ओटीटी सब्सक्रिप्शन का बेनिफिट मिलता है। इस प्लान में कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी और 2GB डेटा ऑफर करती है। डेटा खत्म होने पर 0.5 रुपये प्रति MB खर्च करना होगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 दिन के लिए 300 एसएमएस मिलते हैं। Vi के इस प्लान में यूजर्स को एक महीन के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।