Acer ने लॉन्च किया अपना नया लैपटॉप, मिलेंगे ढेरों AI फीचर्स; कीमत- 62,999 रुपये
Acer Swift Lite 14 AI PC भारत में लॉन्च हो गया है। ये लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा 5 सीपीयू और 32GB रैम के साथ आता है। इसमें विंडोज 11 होम है और ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलने वाले कई फीचर्स को सपोर्ट करता है। Acer Swift Lite 14 AI PC में 14 इंच का OLED डिस्प्ले और 180 डिग्री हिन्ज है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Acer Swift Lite 14 AI PC भारत में बुधवार को लॉन्च हुआ। कंपनी का ये लेटेस्ट AI-फोकस्ड लैपटॉप Intel Core Ultra 5 CPUs के साथ आता है, जिसमें 32GB RAM तक है। लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से पावर्ड कई फीचर्स को सपोर्ट करता है। Swift Lite 14 AI PC में 14-इंच OLED डिस्प्ले और 180-डिग्री हिन्ज है। ये दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है, इसमें 50Wh बैटरी है और वजन 1.1kg है।
Acer Swift Lite 14 AI PC की कीमत और उपलब्धता
Acer Swift Lite 14 AI PC की भारत में कीमत 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 62,999 रुपये से शुरू होती है। लैपटॉप लाइट सिल्वर और सनसेट कॉपर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ये Acer के रिटेल स्टोर्स और कंपनी की ऑनलाइन स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कस्टमर्स इसे Croma, Reliance Digital और Vijay Sales आउटलेट्स के जरिए भी खरीद सकते हैं।
Acer Swift Lite 14 AI PC के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Acer का नया Swift Lite 14 AI PC Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर्स से लैस है और कंपनी का कहना है कि इसमें AI टास्क्स के लिए Intel का AI Boost NPU है। लैपटॉप में 32GB तक LPDDR5 RAM है और ये 1TB तक SSD स्टोरेज के साथ आता है। ये Windows 11 Home पर चलता है और इसमें Microsoft के AI असिस्टेंट को इनवोक करने वाला डेडिकेटेड Copilot की (Key) है।
Swift Lite 14 AI PC में 14-इंच WUXGA (1,920×1,200 पिक्सल) OLED स्क्रीन है, जिसमें 100% DCI-P3 कलर गैमट कवरेज है। प्रेस रिलीज के मुताबिक, लैपटॉप का एक और वेरिएंट IPS डिस्प्ले के साथ भी उपलब्ध होगा, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
Acer Swift Lite 14 AI PC Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.1 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें दो USB 3.2 Gen 2 Type-C पोर्ट्स, एक USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक है। इसमें Full-HD वेब कैमरा भी है, जिसमें प्राइवेसी शटर है। लैपटॉप का वजन 1.1kg है और इसमें 50Wh बैटरी है, जो 65W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।