Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Acer ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में की वापसी, दो नए मॉडल हुए लॉन्च; शुरुआती कीमत 9,990 रुपये

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 08:07 PM (IST)

    Acer ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी करते हुए अपने दो नए स्मार्टफोन्स- Acer Super ZX और Super ZX Pro को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5000mAh की बैटरी और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ये फोन्स एंड्रॉयड 15 पर चलते हैं। दोनों ही फोन्स MediaTek Dimensity प्रोसेसर से लैस हैं। आइए जानते हैं इन फोन्स की डिटेल।

    Hero Image
    Acer Super ZX और Acer Super ZX Pro हुए भारत में लॉन्च।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Acer ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स- Acer Super ZX और Super ZX Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन्स की बिक्री Amazon के जरिए होगी, और इनकी कीमतें बजट सेगमेंट को टारगेट करती हैं। दोनों ही फोन्स में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए, इनके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपलब्धता और कीमत

    Acer Super ZX की कीमत 9,990 रुपये (4GB + 64GB) से शुरू होती है। जबकि, Super ZX Pro की शुरुआती कीमत 17,990 रुपये (6GB + 128GB) है। दोनों फोन्स 25 अप्रैल से Amazon India पर उपलब्ध होंगे।

    Acer Super ZX और Super ZX Pro के फीचर्स

    Acer Super ZX में 6.78 इंच की फुल-एचडी+ एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स ब्राइटनेस है। वहीं, Acer Super ZX Pro में 6.67 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स ब्राइटनेस है। वेनिला वेरिएंट में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है जो 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। Pro वर्जन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट है, जो 12GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। दोनों हैंडसेट स्टॉक एंड्रॉयड 15 पर चलते हैं।

    फोटोग्राफी के लिए, Acer Super ZX में 64-मेगापिक्सल का सोनी IMX682 प्राइमरी रियर सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दूसरी ओर, Acer Super ZX Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA IMX882 मेन सेंसर, 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और पीछे की तरफ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इसमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।

    Acer Super ZX और Super ZX Pro दोनों हैंडसेट में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। बेस वेरिएंट में IP50-रेटेड बिल्ड है और Pro वेरिएंट डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए, Acer Super ZX में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, जबकि Super ZX Pro वेरिएंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

    Acer Super ZX सीरीज डुअल सिम, 5G और वाई-फाई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। प्रो वेरिएंट डॉल्बी एटमॉस-सपोर्टेड स्टीरियो स्पीकर से लैस है। इसमें ग्लास बैक है और इसका वजन 182 ग्राम है। वहीं, वेनिला ऑप्शन प्लास्टिक बैक के साथ आता है और इसका वजन 200 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: Realme के इन दो नए फोन्स की सेल भारत में शुरू, शुरुआती कीमत 13,999 रुपये; जानें ऑफर्स