Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चाहिए नया लैपटॉप, बजट है 20 हजार से भी कम; तो ये रहा बेस्ट ऑप्शन

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 11:45 AM (IST)

    Acer Aspire 3 लैपटॉप 15000 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ है। लेटेस्ट लैपटॉप को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसमें तीन वेरिएंट मिलते हैं। इसमें ऑनलाइन क्लासेज और मीटिंग के लिए वेबकैम की सुविधा भी दी गई है। साथ ही इसमें हल्के ग्राफिक-संबधी टास्क के लिए ग्राफिक्स कार्ड भी लगाया गया है।

    Hero Image
    Acer Aspire 3 15,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एक किफायती लैपटॉप की तलाश में हैं लेकिन बजट को लेकर परेशान हैं। तो ऐसे में एसर का नया लैपटॉप आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है। हाल ही में एसर ने एक बेहतरीन लैपटॉप पेश किया है। एसर एस्पायर 3 (Acer Aspire 3) को कंपनी 20,000 रुपये के सेगमेंट में लेकर आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राहक बिना ज्यादा पैसे खर्च किए इस लैपटॉप खरीद सकते हैं। एसर ने एक ऐसा लैपटॉप डिजाइन किया है जो खासतौर पर छात्रों के काम का है।

    बजट फ्रेंडली लैपटॉप

    Acer Aspire 3 15,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ है। लेटेस्ट लैपटॉप को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसमें तीन वेरिएंट मिलते हैं।

    • 8GB + 128GB- 14,990 रुपये
    • 8GB + 256GB- 17,990 रुपये
    • 8GB + 512GB- 19,990 रुपये

    Acer Aspire 3 के स्पेसिफिकेशन

    कॉम्पैक्ट और लाइटवेट डिजाइन- कॉम्पैक्टिबिलिटी के लिहाज से इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी। लैपटॉप काफी लाइटवेट डिजाइन के साथ आया है।

    ओएस- इसमें स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

    प्रोसेसर- परफॉर्मेंस के लिए नए लैपटॉप में Celeron N4500 प्रोसेसर लगाया गया है। जिसे 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है।

    डिस्प्ले- इसमें 11.6 इंच का HD Acer ComfyView LED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है।

    ग्राफिक्स- इसमें हल्के ग्राफिक-संबंधी टास्कों के लिए Intel UHD ग्राफ़िक्स शामिल हैं।

    वेबकैम- ऑनलाइन क्लासेज और वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए वेबकैम की सुविधा दी गई है।

    एक्सपेंडेबल मेमोरी- 1TB तक अतिरिक्त स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

    बैटरी- लैपटॉप 38Wh बैटरी से लैस है।

    कनेक्टिविटी ऑप्शन- यह USB टाइप-C, USB 3.2 Gen 1, HDMI पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड रीडर के साथ आता है।

    Acer Aspire 3 (2025) का प्रोफाइल 16.8mm है और इसका वजन 1kg है। जो इसे ऑन-द-गो यूसेज के लिए पोर्टेबल ऑप्शन बनाता है। कनेक्टिविटी के लिए, ये USB 3.2 Gen 1 पोर्ट्स, एक USB टाइप-C पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर के साथ आता है, जिससे यूजर्स इसे दूसरे डिवाइस और पेरिफेरल्स के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। लैपटॉप में 720p HD वेबकैम और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं। Acer का दावा है कि इसमें मल्टी-जेस्चर सपोर्ट के साथ माइक्रोसॉफ्ट प्रेसिजन-सर्टिफाइड टचपैड है।

    यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगा एपल का सस्ता iPhone, कंपनी कर रही है तैयारी; मिलेंगे दमदार स्पेसिफिकेशन