Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AC में क्या होता है स्टार का मतलब? ज्यादातर लोग रहते हैं कन्फ्यूज!

    देश में गर्मी बढ़ने से AC की मांग बढ़ गई है। AC खरीदते समय स्टार रेटिंग का महत्व जानना ज़रूरी है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा तय की गई स्टार रेटिंग दिखाती है कि AC कितनी बिजली की खपत करता है। 1 स्टार AC कम एनर्जी एफिशिएंट होता है जबकि 5 स्टार AC सबसे ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होता है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Mon, 16 Jun 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    AC में क्या होता है स्टार का मतलब

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों देश में कई जगह भीषण गर्मी पड़ती है, जिसके चलते AC की डिमांड काफी बढ़ गई है। AC ही इस गर्मी से राहत दे सकता है, लेकिन AC खरीदते वक्त अक्सर हमें उसकी स्टार रेटिंग के बारे में सुनने को मिलता है। AC अलग-अलग स्टार रेटिंग के साथ आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये स्टार रेटिंग आखिर होती क्या है, क्या इससे सिर्फ कीमत में बदलाव होता है या फिर परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। तो आपको बता दें कि AC खरीदते वक्त रेटिंग देखना काफी जरूरी होता है, लेकिन आज भी 90% लोग इसका असली मतलब नहीं जानते हैं। चलिए आज विस्तार से जानते हैं कि AC की इस स्टार रेटिंग का क्या मतलब होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AC में स्टार का मतलब क्या होता है?

    जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि AC पर जो स्टार दिए जाते हैं, वो BEE यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा तय किए जाते हैं। ये स्टार रेटिंग इस बात को दिखाते हैं कि वह AC कितनी एनर्जी यानी बिजली की खपत करता है। ऐसा देखा गया है कि 1 Star AC सबसे कम एनर्जी एफिशिएंट होता है यानी बिजली की खपत ये सबसे ज्यादा करता है। जबकि 5 Star AC सबसे ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट माना जाता है यानी कम बिजली में ज्यादा कूलिंग ऑफर करता है।

    कितने स्टार रेटिंग वाला AC लेना सही?

    अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहां बहुत गर्मी पड़ती है तो ऐसे इलाकों में AC का इस्तेमाल भी ज्यादा होगा, ऐसी कंडीशन में आपके लिए 5 स्टार AC सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगा, भले ही इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो लेकिन यह आपको हर महीने बिजली के बिल में काफी बचत करा सकता है, लेकिन अगर आप कुछ पैसे बचाना चाहते हैं तो कम से कम 3 स्टार वाला AC ही लें। इससे कम स्टार रेटिंग वाला AC लेना सही नहीं रहेगा।

    इन्वर्टर AC और 5 स्टार रेटिंग का कॉम्बो

    स्टार रेटिंग को देखते हुए अगर आप इनवर्टर AC लेते हैं तो आप महीने में बिजली का बिल और भी ज्यादा बचा सकते हैं। इस समय बाजार में इनवर्टर AC काफी पॉपुलर हो गए हैं क्योंकि ये काफी एनर्जी एफिशिएंट होते हैं। अगर इनवर्टर एसी पर 5 स्टार लिखा है तो समझ लीजिए कि इससे बिजली की खपत काफी कम हो जाएगी और आपको लंबे समय में काफी फायदा होगा।

    यह भी पढ़ें: AC में क्या होता है 'इन्वर्टर' का मतलब? ज्यादातर लोग रहते हैं कन्फ्यूज!