Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉइड यूजर के लिए नए डैशबोर्ड पर काम कर रहा Google, अब एक जगह दिखाई देंगी ऐप की सारी डिटेल

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 05:00 PM (IST)

    Google Cube रिपोर्ट्स के मुताबिक क्यूब्स फोन पर सभी ऐप्स की जानकारी देखने के लिए सिंगल-प्लेस डैशबोर्ड के रूप में काम करेगा। क्यूब्स एंड्रॉइड डिवाइस पर पुरे ऐप और कंटेंट सर्च क्षमता में भी सुधार कर सकता है। क्यूब्स फीचर के बारे में अधिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। Google ने अभी तक इस फीचर की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।

    Hero Image
    मीडिया रिपोर्ट कि माने तो Google Google क्यूब्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो Google Google क्यूब्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रहा है।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक क्यूब्स फोन पर सभी ऐप्स की जानकारी देखने के लिए सिंगल-प्लेस डैशबोर्ड के रूप में काम करेगा। क्यूब्स एंड्रॉइड डिवाइस पर पुरे ऐप और कंटेंट सर्च क्षमता में भी सुधार कर सकता है। आइए डिटेल से जानते हैं ये नया फीचर क्या है और कैसे काम करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है एंड्रॉइड का नया फीचर क्यूब्स

    क्यूब्स फीचर को मूल रूप से इस साल जनवरी में देखा गया था, जिसने संकेत दिया था कि Google ऐप्स को बेहतर तरीके से वर्गीकृत करने के लिए एक नए डिजाइन पर काम कर रहा था। फीचर का डिजाइन बीटा प्रोग्राम के माध्यम से लीक हो गया था लेकिन जल्द ही Google द्वारा छिपा दिया गया था। क्यूब्स फीचर के बारे में अधिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। Google ने अभी तक इस फीचर की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।

    ये भी पढ़ें: अब बिना मोबाइल नंबर भी कर सकेंगे WhatsApp अकाउंट लॉगिन, IOS यूजर के लिए जारी हुआ नया फीचर

    एक जगह मिलेंगी सारी कैटगरी

    Google Play के नए अपडेट से Google Cubes के कई फीचर सामने आए हैं। Google News टेलीग्राम चैनल के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि क्यूब्स प्ले स्टोर की तरह ही सीधे यूजर के गूगल अकाउंट से जुड़ा होगा। यह यूजर को सोशल, शॉपिंग, गेम्स, रीड, फ़ूड और बहुत कुछ जैसे ऐप्स की कई कैटेगरी दिखाएगा।

    जल्द पेश हो सकता है नया फीचर

    यह देखना दिलचस्प होगा कि Google एंड्रॉइड ओएस में क्यूब्स को कैसे लागू करता है। यह संभव है कि क्यूब्स फीचर अगले साल एंड्रॉइड 15 के बीटा वर्जन के साथ अपनी शुरुआत कर सकता है।

    ये भी पढ़ें: इंटरनेट पर खोजी गई जानकारियों की Google रखता है सब खबर, सर्च हिस्ट्री को तुरंत ऐसे करें क्लीन