70 प्रतिशत iPhone यूजर्स खरीदना चाहते हैं नया iPhone 17, फोल्डेबल का भी है बेसब्री से इंतजार
Apple के नए आईफोन मॉडल iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले एक सर्वे में दावा किया गया है कि करीब 70 प्रतिशत आईफोन यूजर्स इसे लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस सर्वे में सबसे ज्यादा iPhone 17 Pro मॉडल की मांग है। यूजर्स आईफोन को बैटरी लाइफ डिजाइन और नए फीचर के कारण अपडेट करना चाहते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आईफोन के लिए लोगों में दीवानगी नई बात नहीं है। यही कारण है कि आईफोन दुनिया का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन है। एपल 9 सितंबर को नए आईफोन मॉडल iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। नए आईफोन की लॉन्चिंग से पहले एक दिलचस्प सर्वे सामने आई है। इस सर्वे में दावा किया गया है कि करीब 70 प्रतिशत आईफोन यूजर्स नया iPhone 17 को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
यह सर्वे प्राइस कंपेयरिंग प्लेटफॉर्म SellCell ने अगस्त में किया था। इस सर्वे में अमेरिका के 2000 आईफोन यूजर को शामिल किया गया। इसमें से 68.3 प्रतिशत यूजर्स iPhone 17 को लॉन्च के साथ ही खरीदना चाहते हैं। इससे पहले पिछले साल आईफोन 16 के दौरान यह आकंड़ा 61.9 प्रतिशत था।
सबसे ज्यादा iPhone 17 Pro मॉडल की है मांग
iPhone 17 Pro और Pro Max सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डिवाइस में शामिल हैं। सर्वे में शामिल हुए लोगों में से 38.1 प्रतिशत इन दोनों में से किसी एक मॉडल को खरीदना चाहते हैं। वहीं 16.7 प्रतिशत यूजर्स स्टैंडर्ड iPhone 17 मॉडल को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं। वहीं, 13.5 प्रतिशत यूजर्स एपल के नए iPhone 17 Air को खरीदना चाहते हैं, जिसके बारे में फिलहाल कुछ भी जानकारी है। यह हैरान करने वाला है। इसके साथ ही 3.3 प्रतिशत लोगों का कहना था कि वे एपल के फोल्डेबल आईफोन का इंतजार कर रहे हैं।
क्यों अपडेट करना चाहते हैं यूजर्स
सर्वे में शामिल लोगों ने बताया कि आईफोन अपडेट करने का सबसे महत्वपूर्ण कारण बैटरी लाइफ है। 53 फीसदी लोग बैटरी के कारण नया आईफोन खरीना चाहते हैं। इसके साथ ही 36.2 प्रतिशत लोग डिजाइन और नए फीचर, 34.3 प्रतिशत यूजर्स डिस्प्ले क्वालिटी, 28.1 प्रतिशत लोग कैमरा इंप्रूवमेंट और 7.1 प्रतिशत लोग सॉफ्टवेयर या एआई फीचर के कारण नया आईफोन खरीदना चाहते हैं।
इसके साथ ही 68.9 प्रतिशत लोगों का कहना था कि आईफोन अपग्रेड करने की उनकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा इसकी बढ़ती कीमत हो सकती हैं। इसके साथ ही दस में सात यूजर्स का कहना था कि वे अपने मौजूदा आईफोन से संतुष्ट हैं।
फोल्डेबल आईफोन का भी है इंतजार
इस सर्वे में शामिल लोगों ने माना कि सैमसंग और गूगल के फोल्डेबल फोन अटेंशन बढ़ा रहे हैं। इसमें से 20.1 प्रतिशत यूजर्स का कहना था कि अगर एपल 2026 तक फोल्डेबल आईफोन लॉन्च नहीं करता है तो वे सैमसंग में स्विच कर जाएंगे। 10.2 प्रतिशत लोगों गूगल के फोल्डेबल फोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं। वहीं, 69.6 प्रतिशत यूजर्स का कहना था वे एपल के फोल्डेबल डिवाइस का इंतजार करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।