Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6GB रैम और 6,000mAh बैटरी वाला Motorola के ये 5G फोन मिल रहा 9 हजार रुपये सस्ता, इन Cards का करें यूज

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 06:38 PM (IST)

    MOTOROLA G54 5G Discount MOTOROLA G54 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर काफी कम कीमत में लिस्ट दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 8GB की रैम और 50MP का कैमरा मिलता है। MOTOROLA G54 5G स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 17999 रुपये में आता है। फिलहाल इस फोन को 22% डिस्काउंट के साथ 13999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

    Hero Image
    MOTOROLA G54 स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 17,999 रुपये में आता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एक नया 5G स्मार्टफोन बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटोरोला भारत के पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड्स में एक है। कंपनी लगातार अपने ग्राहकों के लिए कई नए फोन को पेश करती रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MOTOROLA G54 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर काफी कम कीमत में लिस्ट दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 8GB की रैम और 50MP का कैमरा मिलता है। आइए आपको फोन पर मिलने वाले डील के बारे में डिटेल से बताते हैं।

    MOTOROLA G54 स्मार्टफोन पर क्या है डील

    MOTOROLA G54 स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 17,999 रुपये में आता है। फिलहाल इस फोन को 22% डिस्काउंट के साथ 13999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर आप SBI Credit Card से ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 1 हजार का इंस्टेंट डिस्काउंट देखने को मिलेगा। अगर आपके पास Flipkart Axis Bank कार्ड है तो आपको 5% का डिस्काउंट मिलेगा।

    ये भी पढ़ें: Elon Musk का एलान! X यूजर्स को जल्द मिलेगा AI बेस्ड नया फीड फीचर, जानें कैसे करेगा काम

    MOTOROLA G54 स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर

    अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे एक्सचेंज करके इस फोन की कीमत को और भी कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड इस फोन पर 9,250 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसे बदलकर आप इस नए फोन को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: जल्द खत्म होगा Samsung Galaxy S24 Series का इंतजार! 200MP कैमरा और 12GB रैम के साथ इस दिन होगा लॉन्च

    MOTOROLA G54 स्मार्टफोन के फीचर्स

    • डिस्प्ले: moto g54 5g स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले है।
    • प्रोसेसर : moto g54 5g स्मार्टफोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7020 आक्टाकोर प्रोसेसर है।
    • ऑपरेटिंग सिस्टम : moto g54 5g स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ लाया गया है।
    • कैमरा : फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP ओआईएस सेंसर और 8MP मैक्रो+डेप्थ सेंसर दिया गया है।
    • सेल्फी कैमरा: फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।
    • बैटरी : moto g54 5g स्मार्टफोन में 6,000mAh बैटरी है।
    • दूसरे फीचर्स : moto g54 5g स्मार्टफोन को 14 5जी बैंड्स के साथ लाया गया है।