Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6500mAh बैटरी वाले Vivo T4x 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज, मिल रहा दमदार ऑफर

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    Vivo के अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन की आज पहली सेल है। लेटेस्ट Vivo T4x 5G स्मार्टफोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। Vivo T4x 5G स्मार्टफोन की पहली सेल के दौरान 1000 रुपये का बैंक कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इस डिस्काउंट के साथ वीवो के फोन को 12999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    Vivo T4x 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo ने पिछले हफ्ते भारत में Vivo T4x 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। आज, 12 मार्च को इस स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर पहली सेल है। वीवो का यह फोन अफोर्डेबल कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया गया है। वीवो का यह फोन पिछले साल लॉन्च किए गए Vivo T3x 5G का सक्सेसर है। Vivo T4x 5G स्मार्टफोन की पहली सेल के दौरान कई दमदार ऑफर मिल रहे हैं। यहां हम आपको इस फोन पर मिल रहे ऑफर की डिटेल शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4x 5G : सेल डिटेल

    Vivo T4x 5G स्मार्टफोन की सेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। सेल के दौरान कंपनी 1000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वीवो के इस फोन के लिए HDFC बैंक, SBI और Axis बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

    इस डिस्काउंट के साथ वीवो के इस फोन को 12999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। वीवो के इस फोन पर एक्सचेंज बोनस का भी बेनिफिट मिल रहा है। एक्सचेंज डिस्काउंट पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा।

    Vivo T4x 5G : कीमत

    Vivo T4x 5G स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। वीवो का यह फोन मरीन ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में आता है। इस फोन की वेरिएंट वाइज कीमत इस प्रकार हैं।

    • 6GB + 128GB: 13,999 रुपये
    • 8GB + 128GB: 14,999 रुपये
    • 8GB + 256GB: 16,999 रुपये

    Vivo T4x 5G : स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में 6.72-इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, मैक्सिमम ब्राइटनेस 1050 निट्स है और यह डिस्प्ले TÜV Rheinland सर्टिफाइड है। वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ आता है, जो 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह फोन Android 15 पर आधारित FuntouchOS 15 पर रन करता है।

    कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में 6500mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

    वीवो के इस फोन के ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो यह MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफाइड है। यह स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, जिसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, Beidou, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10R भारत में लॉन्च, 6400mAh की बैटरी के साथ है दमदार प्रोसेसर; कीमत 25 हजार से कम