Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली सेल में चूक गए मौका! 6000mAh बैटरी वाले फोन की इस दिन दोबारा लाइव होगी Sale

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 04:00 PM (IST)

    वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में एक बड़ी बैटरी फोन vivo T3x 5G लॉन्च किया है। इस फोन की नेकस्ट सेल लाइव हो रही है। फोन की नेक्स्ट सेल 1 मई को लाइव हो रही है। सेल में फोन को बैंक ऑफर के साथ कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। फोन को दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    पहली सेल में चूक गए मौका! vivo T3x 5G की जल्द लाइव हो रही अगली सेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान बना रहे थे, लेकिन वीवो का 6000mAh बैटरी फोन पहली सेल में नहीं खरीद पाए।

    निराश न हों, वीवो के न्यूली लॉन्च फोन vivo T3x 5G को फिर से खरीदने का मौका मिल रहा है। वीवो के इस फोन की सेल दोबारा लाइव हो रही है।

    कब लाइव हो रही है वीवो फोन की सेल

    vivo T3x 5G की नेक्स्ट सेल 1 मई दोपहर 12 बजे होने जा रही है। इस फोन को सेल में डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

    वीवो फोन को 12499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। दरअसल, कंपनी ने वीवो फोन को 13499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

    ये भी पढ़ेंः फोटोग्राफी का किंग Vivo V30e इस दिन होगा लॉन्च, रॉयल कलर में करेगा एंट्री

    बैंक ऑफर के साथ कितना सस्ता होगा फोन

    वीवो फोन के बेस वेरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट और 6GB+128GB वेरिएंट और 8GB+128GB वेरिएंट पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट को HDFC और SBI Bank Card के साथ पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • 4GB+128GB वेरिएंट को 13499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
    • 6GB+128GB वेरिएंट को 14999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
    • 8GB+128GB वेरिएंट को 16499 रुपये में लॉन्च किया गया है।

    डिस्काउंट के बाद कितनी होगी कीमत

    • 4GB+128GB वेरिएंट को 12499 रुपये में खरीद सकेंगे।
    • 6GB+128GB वेरिएंट को 13499 रुपये में खरीद सकेंगे।
    • 8GB+128GB वेरिएंट को 14999 रुपये में खरीद सकेंगे।

    vivo T3x 5G की खूबियां

    प्रोसेसर- वीवो फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है।

    डिस्प्ले- फोन 6.72 इंच, 2408 × 1080 पिक्सल फुल एचडी प्लस एलसीडी टाइप डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

    रैम और स्टोरेज - Vivo T3x 5G फोन LPDDR4X 4/6/8 GB रैम + 128 GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

    बैटरी- फोन 6000mAh बैटरी और 44W चार्जिंग स्पीड के साथ आता है।

    कैमरा- वीवो का नया फोन 50MP + 2MP बैक कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

    ओएस- नया वीवो फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 ओएस पर रन करता है।