Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola g64 5G: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा फोन की पहली सेल आज, इतना सस्ता मिलेगा Smartphone

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 07:00 AM (IST)

    एक नया फोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होगी। मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए हाल ही में Motorola g64 5G लॉन्च किया है। आज इस फोन की पहली सेल लाइव हो रही है।मोटोरोला फोन को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस फोन को मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा।

    Hero Image
    Motorola g64 5G: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा फोन पहली सेल आज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Motorola g64 5G लॉन्च किया है। आज यानी 23 अप्रैल 2024 को इस फोन की पहली सेल लाइव होने जा रही है।

    अगर आप भी एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये मोटो फोन की सेल डिटेल्स चेक कर सकते हैं-

    Motorola g64 5G की कीमत

    Motorola g64 5G को कंपनी दो वेरिएंट 8GB+128GB और 12GB+256GB में पेश करती है। फोन के बेस वेरिएंट को 14,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

    फोन पर पहली सेल में डिस्काउंट

    पहली सेल में डिस्काउंट की बात करें तो मोटोरोला फोन की खरीदारी बैंक ऑफर के साथ की जा सकती है। फोन पर HDFC Bank Card के साथ 1100 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। यह डिस्काउंट डेबिट और क्रेडिट दोनों कार्ड पर मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन की खरीदारी बैंक ऑफर्स के साथ 13,999 रुपये शुरुआती दाम के साथ की जा सकेगी। कंपनी का दावा है कि टॉप वेरिएंट को ग्राहक बैंक ऑफर के साथ 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Moto G64 5G vs Vivo T3x 5G: 6000mAh बैटरी से लैस दोनों फोन, कौन-सा ज्यादा दमदार

    कहां से खरीदें मोटोरोला फोन

    मोटोरोला फोन को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, इस फोन को मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा।

    Motorola g64 5G की खूबियां

    प्रोसेसर- मोटोरोला फोन MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट के साथ आता है।

    डिस्प्ले- नया मोटोरोला फोन 6.5 इंच LCD पैनल, Full HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

    रैम और स्टोरेज- मोटोरोला फोन दो वेरिएंट 8GB+128GB और 12GB+256GB में खरीद सकते हैं।

    बैटरी - फोन 6000mAh बैटरी और टर्बो पावर 33W फास्ट चार्जर के साथ आता है।

    कैमरा- फोन OIS (Optical Image Stabilization) के साथ शेक फ्री 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है।

    फोन में मैक्रो विजन और डेप्थ कैमरा के लिए 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और सेल्फी के लिए फोन 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

    ओएस- Moto G64 5G फोन Android 14 OS out of the box पर रन करता है।