5G Smartphone Under 10k: 5000mAh की मेगा बैटरी से पैक सस्ता स्मार्टफोन, दाम 10 हजार रुपये से भी कम
10 हजार रुपये से कम में एक नया फोन खरीदने का प्लान है तो आपको 5G Smartphone ही चेक करने चाहिए। कम बजट में आप पोको का Poco M6 Pro 5G फोन चेक कर सकते हैं। इस फोन को कंपनी दो कलर ऑप्शन में लाती है। फोन 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा से लैस है। फोन फ्लिपकार्ट से चेक किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 10 हजार रुपये तक का बजट है और एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है। आप कम बजट में भी 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा से लैस 5G Smartphone खरीद सकते हैं। जी हां, कम कीमत पर आप Poco M6 Pro 5G को चेक कर सकते हैं। इस फोन में वे सारी खूबियां मौजूद हैं, जो आपको पसंद आ सकती हैं।
Poco M6 Pro 5G के पावरफुल स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर
पोको का यह फोन पावरफुल 4nm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि चिपसेट का 4nm फैब्रिकेशन प्रोसेस फास्ट और स्मूद है, जिसके साथ आप मल्टीपल ऐप्स आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
रैम और स्टोरेज
पोको फोन मल्टीटास्किंग के लिए टर्बो रैम के साथ आता है। फोन 4GB/6GB/8GB रैम ऑप्शन और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है।
डिस्प्ले
पोको का यह फोन 6.79 इंच के एक बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है जो गेम्स को लेकर भी एक अच्छा एक्सपीरियंस देता है।
कैमरा
Poco M6 Pro 5G फोन 50MP डुएल एआई कैमरा के साथ आता है। फोन 2MP डेप्थ और 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
बैटरी
फोन 5000mAh की पावरफुल बैटरी से पैक है। फोन को हाई-एंड गेम्स और मूवी के लिए घंटों इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन 18W टाइप सी चार्जर के साथ आता है।
ये भी पढ़ेंः इनफिनिक्स का सबसे पतला 5G Smartphone आज होगा लॉन्च, इन खूबियों पर हार जाएंगे दिल
Poco M6 Pro 5G की कीमत
Poco M6 Pro 5G को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। इस फोन की शुरुआती कीमत ही 10 हजार रुपये से कम पड़ती है। फोन को 9499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः 5G Smartphone Under 11k: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी फोन खरीदें सस्ता, दाम 11 हजार रुपये से भी कम