Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5500mAh बैटरी, 90W चार्जिंग और 50MP कैमरे के साथ Vivo लाएगा नया फोन, कीमत भी होगी बेहद कम

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 06:40 PM (IST)

    Vivo Y400 5G स्मार्टफोन भारत में अगस्त में लॉन्च हो सकता है जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5500mAh की बैटरी के साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

    Hero Image
    Vivo Y400 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo Y400 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह भारत में अगस्त में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने पिछले महीने में ही Y400 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। वीवो का यह स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को प्रो-मॉडल की तुलना में कम कीमत में लॉन्च करेगी। वीवो ने फिलहाल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y400 5G की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y400 5G संभावित कीमत

    Vivo Y400 5G स्मार्टफोन को भारत में मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे 20 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी जून में Vivo Y400 Pro 5G स्मार्टफोन को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर चुका है। ऐसे में उम्मीद है वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन 20 हजार रुपये से कम कीमत में मार्केट में उतारा जा सकता है।

    Vivo Y400 5G स्मार्टफोन को भारत में Olive Green और Glam White व्हाइट कलर में पेश किया जाएगा। बात करें Vivo Y400 Pro 5G की तो कंपनी ने इसे Freestyle White, Fest Gold और Nebula Purple कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया है।

    यह भी पढ़ें- Vivo T4R 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी का दावा- ये होगा क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे पतला फोन

    Vivo Y400 5G की संभावित खूबियां

    Vivo Y400 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। सेल्फी कैमरा के लिए इसमें पंच होल कटआउट दिया जाएगा। Vivo Y400 Pro 5G में 6.77-इंच का फुल-HD+ 3D कर्व AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है।

    वीवो के इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 का प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 8GB का LPDDR4X RAM और 256GB का UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 लेंस मिलेगा, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Vivo Y400 Pro 5G की तरह इस फोन में एआई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। फोन में 5500mAh की बैटरी और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Curved Display Phones: सिर्फ 16 हजार रुपये से शुरू हो जाते हैं कर्व डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट