Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola G34 5G: अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन वाला सस्ता 5G फोन आज होगा लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से होगा लैस

    मोटोरोला आज अपने ग्राहकों के लिए एक नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए लीगन वेदर डिजाइन वाले Motorola G34 5G को लॉन्च करेगी। मोटोरोला का यह फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन की कुछ खासियतों के बारे में जानकारी दे दी है।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 09 Jan 2024 08:29 AM (IST)
    Hero Image
    Motorola G34 5G: अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन वाला सस्ता 5G फोन आज होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला आज अपने ग्राहकों के लिए एक नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए लीगन वेदर डिजाइन वाले Motorola G34 5G को लॉन्च करेगी।

    मोटोरोला का यह फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन की कुछ खासियतों के बारे में जानकारी दे दी है।

    Motorola G34 5G के की स्पेसिफिकेशन

    चिपसेट- Motorola G34 5G को लेकर दी गई जानकारियों के मुताबिक कंपनी का नया डिवाइस सेगमेंट का फास्टेस्ट 5G परफोर्मेंस फोन होगा। दरअसल, कंपनी का यह फोन Snapdagon 695 प्रोसेसर के साथ एंट्री लेने जा रहा है।

    डिस्प्ले और डिजाइन- मोटोराला का नया फोन Motorola G34 5G एक प्रीमियम डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। कंपनी इस फोन को 6.5 इंच डिस्प्ले और 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ ला रही है।

    रैम और स्टोरेज- Motorola G34 5G फोन को कंपनी 4GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करने जा रही है।

    कैमरा- Motorola G34 5G फोन को कंपनी 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा के साथ लाने जा रही है। फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

    बैटरी- Motorola G34 5G फोन टरबोपावर चार्जिंग के साथ लाया जा रहा है। फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा।

    साउंड- बेहतरीन साउंड परफोर्मेंस के लिए यह डिवाइस Dolby Atmos के साथ लाया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp ग्रुप में मिस न हो जाए आपकी जरूरी बात, इस फीचर का करें जरूरत के समय इस्तेमाल

    कहां से कर सकेंगे खरीदारी

    मोटोरोला के अपकमिंग 5G स्मार्टफोन Motorola G34 5G की खरीदारी लॉन्चिंग के बाद कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से की जा सकेगी। इसके अलावा, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से भी इस फोन को खरीदा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें