Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला 5G Smartphone मिलेगा सस्ता, 10 हजार रुपये से कम हो गया दाम

    Updated: Fri, 17 May 2024 07:00 AM (IST)

    10 हजार रुपये से कम में 5G फोन लेना हो तो ब्रांड से समझौता करना पड़ जाता है। वहीं अगर हम कहें कि आप 10 हजार रुपये से कम में पॉपुलर ब्रांड का फोन ले सकते हैं तो आप भी इस ऑफर को एक बार जरूर चेक करना चाहेंगे। जी हां 10 हजार रुपये से कम में आप Redmi 12 5G फोन खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला 5G Smartphone मिलेगा सस्ता

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कम बजट में 5G फोन मिलना कुछ मुश्किल है। 10 हजार रुपये से कम में 5G फोन लेना हो तो ब्रांड से समझौता करना पड़ जाता है।

    वहीं अगर हम कहें कि आप 10 हजार रुपये से कम में पॉपुलर ब्रांड का फोन ले सकते हैं तो आप भी इस ऑफर को एक बार जरूर चेक करना चाहेंगे।

    कौन-सा फोन मिल रहा सस्ता

    जी हां, 10 हजार रुपये से कम में आप Redmi 12 5G फोन खरीद सकते हैं। Redmi 12 5G फोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं।

    रेडमी के इस फोन की कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 11,999 रुपये पड़ती है। हालांकि, फोन को बैंक ऑफर के साथ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः Internet Speed: Smartphone में चकाचक चलने लगेगा इंटरनेट, बस इन टिप्स को करना होगा तुरंत फॉलो

    Redmi 12 5G फोन पर ऐसे मिलेगा डिस्काउंट

    Redmi 12 5G फोन पर 1250 रुपये का कूपन डिस्काउंट अप्लाई करना होगा। इसके बाद यूजर को बैंक ऑफर का फायदा मिलेगा।

    HDFC Bank Credit Card से खरीदारी करने पर 750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पाया जा सकता है। इन दोनों ऑफर को अप्लाई करने के बाद फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम की जा सकेगी।

    Redmi 12 5G फोन की खूबियां

    प्रोसेसर- रेडमी का यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है।

    डिस्प्ले- Redmi 12 5G फोन 6.71-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है।

    रैम और स्टोरेज- रेडमी का यह फोन 4GB/6GB/8GB रैम के साथ आता है। फोन 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन को तीन वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

    कैमरा- रेडमी का यह फोन 50MP डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। फोन 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

    बैटरी- Redmi 12 5G फोन 5,000mAh बैटरी, 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें