Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Moto के इस फोन की शुरू हुई सेल, कीमत 10 हजार से भी कम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 03:17 PM (IST)

    Motorola Moto G14 Sale Moto G14 कि आज से सेल शुरू हुई है। अगर आप 10000 रुपये में एक बेस्ट फोन ढूंढ रहे हैं तो आप इसे चेक कर सकते हैं। Moto G14 को 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 9999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। फोन पर 750 रुपये की तत्काल छूट के पात्र होंगे।

    Hero Image
    Motorola Moto G14 की सेल आज से शुरू हो गई है और इस पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola ने हाल ही में भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Moto G14 लॉन्च किया है। यह एक और कम कीमत वाला फोन है जो लोगों को पसंद आएगा। इसमें एक बड़ी बैटरी है जो एक दिन से अधिक चल सकती है। फोन एक बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटोरोला मोटो जी14 का एक मुख्य आकर्षण डॉल्बी एटमॉस- स्टीरियो स्पीकर है, जो इसकी कीमत पर फोन को दिलचस्प बनाता है। Moto G14 कि आज से सेल शुरू हुई है। अगर आप 10,000 रुपये में एक बेस्ट फोन ढूंढ रहे हैं तो आप इसे चेक कर सकते हैं।

    Motorola Moto G14 की कीमत और सेल

    Moto G14 को 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड धारक फ्लिपकार्ट पर फोन पर 750 रुपये की तत्काल छूट के पात्र होंगे।

    छूट के बाद प्रभावी कीमत 9,249 रुपये हो जाती है। जिन लोगों ने फोन का प्री-ऑर्डर किया था, वे 3,200 रुपये के फ्री स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन प्लान के पात्र होंगे। सेल अब फ्लिपकार्ट पर लाइव है।

    Motorola Moto G14 की खासियत

    • मोटोरोला मोटो जी14 में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 85.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो को सपोर्ट करता है। मूवी देखने और गेम खेलने के लिए डिस्प्ले काफी बड़ा है।
    • मोटोरोला मोटो G14 को पावर देने वाला एक ऑक्टा-कोर Unisoc T616 प्रोसेसर है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2GHz है, इसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है।
    • Motorola Moto G14 के पीछे आपको 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। मोटोरोला अपने कैमरों में पीडीएएफ, क्वाड पिक्सल, नाइट विजन, पोर्ट्रेट, लाइव फिल्टर, असिस्टिव ग्रिड और टाइमलैप्स जैसे फीचर्स है। सेल्फी के लिए, Motorola Moto G14 में डिस्प्ले पर एक पंच-होल के अंदर 8MP का कैमरा है।
    • मोटोरोला मोटो G14 में 5000mAh की बैटरी है, जो आसानी से एक दिन या कुछ और दिन चल सकती है, यह देखते हुए कि फोन का प्रोसेसर और डिस्प्ले ज्यादा मांग वाला नहीं है। हालांकि, फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है, जिसका मतलब है कि चार्जिंग में लंबा समय लगता है।