Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्ज वाले OnePlus Nord CE 3 5G की पहली सेल कल, मिलेंगे दमदार ऑफर

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 09:29 AM (IST)

    वनप्लस के स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 5G की पहली सेल कल यानी 4 अगस्त को होने जा रही है। पहली सेल में डिवाइस को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा। नया स्मार्टफोन कल दोपहर 12 बजे खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। पहली सेल में फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

    Hero Image
    50MP Camera 5000mAh Battery and 80W SuperVOOC Fast charge phone

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वनप्लस ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में एक नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 5G लॉन्च किया था। अब इस न्यूली लॉन्च्ड डिवाइस की पहली सेल का मौका है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। इस आर्टिकल में OnePlus Nord CE 3 5G की पहली सेल से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों को दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord CE 3 5G की पहली सेल

    OnePlus Nord CE 3 5G की पहली सेल कल यानी 4 अगस्त को होने जा रही है। कंपनी ने OnePlus Nord CE 3 5G की पहली सेल को लेकर आधिकारिक जानकारियां पहले ही दे दी हैं।

    ग्राहकों के लिए वनप्लस का नया स्मार्टफोन कल दोपहर 12 बजे खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। OnePlus Nord CE 3 5G की पहली सेल में डिवाइस को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

    पहली सेल में कितने रुपये की कर सकेंगे बचत

    OnePlus Nord CE 3 5G की पहली सेल में नए डिवाइस को कम कीमत पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। ऑनलाइन सेल में खरीदारी करने पर ग्राहक बैंक ऑफर में 2,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

    OnePlus Nord CE 3 5G की कीमत

    OnePlus Nord CE 3 5G को 8GB RAM+ 128GB और 12GB RAM+ 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया गया है। कीमत की बात करें तो बेस वेरिएंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि दूसरे वेरिएंट को 28,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

    OnePlus Nord CE 3 5G की खूबियां

    • प्रोसेसरः OnePlus Nord CE 3 5G को Snapdragon 782G चिपसेट के साथ लाया गया है।
    • डिस्प्ले: फोन को 6.7 के एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। डिस्प्ले फुल एचडी रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है।
    • बैटरी: OnePlus Nord CE 3 5G को 5,000mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।
    • कैमरा: फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। OnePlus Nord CE 3 5G में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा 8MP Sony IMX355 अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP मैक्रो यूनिट मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
    • कलर: OnePlus Nord CE 3 5G को दो कलर ऑप्शन Aqua Surge और Gray Shimmer में खरीद सकते हैं।